हिमाचल में 7 दिन में नॉर्मल से 270% अधिक बारिश:आज दोबारा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, 3 फरवरी तक बरसेंगे बादल, कोहरे की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान नॉर्मल से 270 प्रतिशत अधिक बादल बरसे है। मौसम विभाग के अनुसार- राज्य में 22 से 29 जनवरी के बीच 25.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 94.9 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैे। इस दौरान ऊना जिला में सामान्य की तुलना में 741 फीसदी अधिक बारिश हुई।

वहीं 12 अक्टूबर से 22 जनवरी के बीच सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी हुई थी। राज्य में 23 जनवरी को 100 दिन से भी ज्यादा का ड्राइ स्पेल टूटा है। इसके बाद निरंतर अच्छी बारिश-बर्फबारी हो रही है।

अगले दो सप्ताह भी जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी: IMD

मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले दो सप्ताह तक भी बारिश-बर्फबारी होती रहेगी। एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टबेंस आज रात से एक्टिव हो रहा है। इसका ज्यादा असर एक फरवरी को नजर आएगा। इस दिन ऊंचे पहाड़ों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में अच्छी बारिश होगी। इस दिन सभी 12 जिलों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट दिया है। प्रदेश में मौसम तीन फरवरी तक खराब बना रहेगा।

8 जिलों में कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग आज 8 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिला को दी गई है। इनमें सुबह 10 बजे तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है।

आज ऊंचे इलाकों में बारिश-बर्फबारी

वहीं आज प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मगर अधिक ऊंचे क्षेत्रों में कल भी बारिश-बर्फबारी शुरू होगी। 31 जनवरी से पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार है।

E-Paper 2025