पहले बेचे गए भूखंड को फर्जी तरीके से फिर बेचने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गेगल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस और गेगल थानों में 14 मामले दर्ज हैं, और वह ग्वालियर (मध्यप्रदेश) कोर्ट से स्थायी वारंट में भी आरोपी था। नए आपराधिक कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने पहले डेटा बेस तैयार किया, जिसमें सामने आया कि आरोपी ने कायड़ माइंस की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर आवासीय मकान बनाए और ठगी से करोड़ों की कमाई की। उसने राजकार्य में बाधा डाली और जमीन से जुड़े अधिकांश मामले फर्जीवाड़े के हैं।
थानाप्रभारी नरपतराम बाना ने बताया कि कायड़ निवासी रमजान खान पुत्र कमरू खान को गिरफ्तार किया गया। अरावली होम्स निवासी सन्त्री अग्रवाल ने शिकायत दर्ज की कि 2015 में चाचियावास गांव में उन्होंने रजिस्ट्री के साथ भूखंड खरीदा और उस पर चारदीवारी बनवाई।
पिछले दो सालों से रमजान ने महेंद्र सिंह चौहान के साथ मिलकर पहले से बेचे गए भूखंड पर कब्जा करने की कोशिश की और चारदीवारी तोड़ दी। रमजान ने पीड़ित को धमकी दी कि और कहा कि अब भूखंड को भूल जाओ, यह भूखंड अब महेंद्र सिंह को बेच दिया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि 2023 में रमजान ने उक्त भूखंड फर्जी तरीके से बेच दिया था।