97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2026 की टॉप 5 नॉमिनेशन लिस्ट में फिल्म होमबाउंड जगह नहीं बना पाई। हालांकि, फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिलने पर होमबाउंड की टीम ने इसे निराशा की बजाय एक प्राउड मोमेंट की तरह लिया। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर नीरज घायवान ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के पूरे सफर और उसे ग्लोबल स्टेज तक पहुंचाने वाली जर्नी को याद किया।
नॉमिनेशन अनाउंस होते ही करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं। उन्होंने स्टोरी में फिल्म के कुछ सीन्स शेयर किए और नीरज घायवान के विजन, हार्ड वर्क और कमिटमेंट की जमकर तारीफ की।
करण जौहर ने लिखा, “बहुत प्राउड फील हो रहा है!!! नीरज घायवान तुम्हें ढेर सारा प्यार, हमें तुम्हारी रोशनी का हिस्सा बनने देने के लिए थैंक यू!”
डायरेक्टर नीरज घायवान ने करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी को रीशेयर करते हुए फिल्म के पूरे सफर में मिले सपोर्ट के लिए उनका दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि इस जर्नी में करण जौहर उनके लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम रहे हैं।
नीरज घायवान ने लिखा,“थैंक यू करण जौहर! आप मेरे लिए एक मजबूत सपोर्ट रहे हैं। आपके बिना यहां तक पहुंच पाना पॉसिबल नहीं था। लव यू।”
बता दें कि नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी होमबाउंड ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री थी। फिल्म में विशाल जेठवा और ईशान खट्टर ने अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जरूर पहुंची, लेकिन टॉप 5 नॉमिनेटेड फिल्मों में शामिल नहीं हो सकी। अगर यह फिल्म चुनी जाती, तो आमिर खान की फिल्म लगान के बाद यह पहली भारतीय फिल्म होती, जो इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होती। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 15 मार्च को होगी।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में दुनिया भर की 15 फिल्मों में से जिन 5 फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है, उनमें द सीक्रेट एजेंट (ब्राजील), इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट (फ्रांस), सेंटिमेंटल वैल्यू (नॉर्वे), सिरात (स्पेन) और द वॉइस ऑफ हिंद रजब (ट्यूनीशिया) शामिल हैं।
जानिए कैसी है फिल्म होमबाउंड की कहानी
होमबाउंड की कहानी बचपन के दोस्त शोएब और चंदन के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों का सपना पुलिस फोर्स जॉइन करने का होता है। यह सपना उनकी जिंदगी की दिशा तय करता है। फिल्म दोस्ती, जिम्मेदारी और आज के युवाओं पर पड़ने वाले दबाव को दिखाती है।
होमबाउंड 26 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं, फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसे कई फिल्म फेस्टिवल और अवॉर्ड इवेंट्स में तारीफ मिली है।
होमबाउंड का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इसके बाद इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया। यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर के लेख टेकिंग अमृत होम से प्रेरित है, जिसका दूसरा टाइटल ए फ्रेंडशिप, ए पैनडेमिक एंड ए डेथ बेसाइड द हाईवे है।