अंबाला का सिंगर इंडियन आइडल के टॉप 15 में:जज श्रेया घोषाल-विशाल ददलानी ने की तारीफ, प्लेटिनम माइक दिया

हरियाणा के अंबाला में रहने वाले 17 वर्षीय अभिजीत शर्मा आज (2 नवंबर) सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 16वें सीजन में गाना गाया। उन्होंने ऑडिशन राउंड में अपनी आवाज से शो के जजों (श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह) को इंप्रेस कर मुंबई का गोल्ड टिकट पाया था।

अब उन्होंने थिएटर राउंड में फिर से आवाज का जादू बिखेर कर टॉप-15 में जगह बनाई है। अभिजीत ने ऑडिशन राउंड में सदाबहार गीत “वो जब याद आए, बहुत याद आए…” गाया, तो स्टूडियो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था।

अभिजीत जैसे ही मंच पर पहुंचे, उन्होंने जाने मन जाने जहां गाना गाया है। इस पर जजों ने उनकी तारीफ की है।

इससे पूर्व ऑडिशन राउंड में शो की जज मशहूर बैकग्राउंड सिंगर श्रेया घोषाल उनकी आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हो गई थीं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था- “तुम्हारी आवाज में एक पुरानी मिठास है। बहुत कम उम्र में इतनी पक्की गायकी सुनना सुखद है।”

वहीं, विशाल ने कहा, “इस बच्चे में कुछ अलग है। इसका सुर नियंत्रण और भावनात्मक अभिव्यक्ति बहुत परिपक्व है। अगर इसने ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखा, तो फाइनल में जरूर पहुंचेगा।”

गोल्डन टिकट से थिएटर राउंड में पहुंचे

अभिजीत ने इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड में शानदार प्रस्तुति देकर गोल्डन टिकट हासिल किया था। यही टिकट उन्हें शो के मेन थिएटर राउंड में ले गया। उनके परिवार और दोस्तों का कहना है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है।

अभिजीत के पिता राजीव शर्मा कहते हैं “अभिजीत को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। वह चार साल की उम्र से गुनगुनाने लगा था। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी जल्दी टीवी पर भारत के लाखों दर्शकों का दिल जीत लेगा।”

सबसे कम उम्र के हरियाणवी प्रतिभागी बने अभिजीत

अभिजीत न केवल अंबाला, बल्कि हरियाणा के सबसे कम उम्र के गायक हैं, जिन्होंने अब तक इंडियन आइडल के किसी भी सीजन में जगह बनाई है। इससे पहले नूंह के सलमान अली ने इंडियन आइडल सीजन 10 जीतकर हरियाणा का झंडा ऊंचा किया था।

अभिजीत का संगीत सफर, स्कूल से मंच तक

अभिजीत शर्मा वर्तमान में अंबाला के एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र हैं। स्कूल के म्यूजिक टीचर रवि मेहता बताते हैं कि अभिजीत को संगीत की बारीकियों की गहरी समझ है। वह हर गाने में भावनाओं को जीता है। उसे सिर्फ सुर और ताल की समझ नहीं, बल्कि शब्दों की आत्मा महसूस करने की क्षमता है। यही गुण उसे भीड़ से अलग बनाता है।

टीचर ने बताया कि अभिजीत ने स्कूल के हर वार्षिक समारोह, जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लिया है। पिछले वर्ष उन्होंने हरियाणा राज्य स्तरीय जूनियर सिंगिंग चैंपियनशिप जीती थी।

सोशल मीडिया लाखों बार देखा गया अभिजीत का गाना

अभिजीत ने इंडियन आइडल में ऑडिशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक और फेसबुक पर 17 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। अभिजीत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं यहां तक पहुंच गया हूं। यह मेरे माता-पिता और मेरे शहर के लोगों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।”

उनकी इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने बधाइयां दीं। अंबाला के स्थानीय स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में भी बच्चों ने अभिजीत के लिए “वोट करो” अभियान शुरू किया है।

‘वोट फॉर अभिजीत’ पूरे हरियाणा में शुरू होगा

अभिजीत के पिता का कहना है कि अंबाला के लोग अभिजीत के समर्थन में आगे आ गए हैं। शहर के मुख्य चौक, कॉलेजों और बाजारों में ‘वोट फॉर अभिजीत’ के पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे। स्थानीय एनजीओ और युवा संगठन सोशल मीडिया पर भी टॉप-15 में जगह पक्की होने के बाद अभियान चलाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शो के दौरान अभिजीत को वोट दें।

E-Paper 2025