अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज अगले हफ्ते पब्लिक बॉन्ड इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें 500 करोड़ का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है। इश्यू 6 जनवरी को खुलेगा और 19 जनवरी 2026 तक चलेगा।
कंपनी 2 साल, 3 साल और 5 साल की मैच्योरिटी वाले बॉन्ड जारी करेगी। इन पर एनुअल कूपन रेट 8.60% से 8.90% तक रखा गया है। 2 साल वाले बॉन्ड पर 8.60%, 3 साल पर 8.75% और 5 साल पर 8.90% ब्याज मिलेगा। कूपन पेमेंट क्वार्टरली या क्युमुलेटिव बेसिस पर भी हो सकता है।
इश्यू को CARE और ICRA से AA- रेटिंग मिली है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए कुल इश्यू का 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। अरेंजर्स के तौर पर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज काम कर रही हैं।
कंपनी का तीसरा पब्लिक बॉन्ड इश्यू होगा
यह कंपनी का तीसरा पब्लिक बॉन्ड इश्यू होगा। इससे पहले जुलाई 2025 में भी 1000 करोड़ रुपए इसी तरह के 2-3-5 साल ट्रांच में जुटाए गए थे। उससे पहले सितंबर 2024 में पहला पब्लिक डेट इश्यू किया गया था। दोनों बार निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
AA- रेटिंग का मतलब है कि बॉन्ड पर टाइमली पेमेंट की संभावना काफी हाई है। ये सिक्योर्ड NCD हैं, यानी कंपनी की एसेट्स से बैक्ड हैं। रिस्क कम माना जाता है, लेकिन मार्केट कंडीशंस के हिसाब से यील्ड देखकर निवेश करें।
फंडिंग सोर्स को डाइवर्सिफाई करना चाहती है कंपनी
कंपनी फंडिंग सोर्स को डाइवर्सिफाई करना चाहती है और बैलेंस शीट को मजबूत बनाना है। अडाणी एंटरप्राइजेस एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रा सेक्टर में काम करती है। इश्यू फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर होगा, इसलिए अच्छे रिस्पॉन्स पर जल्दी बंद भी हो सकता है।
अगर आप फिक्स्ड इनकम ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो ये इश्यू देख सकते हैं। कूपन रेट बैंक FD से बेहतर लग रहा है। लेकिन अप्लाई करने से पहले प्रॉस्पेक्टस चेक करें और अपनी रिस्क प्रोफाइल मैच करें। कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं दिया है।