अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 200 रन से हरा दिया। जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले बिलाल सामी प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं, इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
अबू धाबी में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। 294 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 27.1 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई।
जादरान ने 95 रन बनाए
पहली बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान के लिए ओपनर इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली। उन्होंने 111 बॉल की पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 37 बॉल पर 62 और रहमानुल्ला गुरबाज ने 42 रन का योगदान दिया। तीन मैच में 213 रन जड़ने वाले जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने 3 विकेट हासिल किए। हसन महमूद और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज को एक विकेट मिला।
10 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम के 10 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ओपनर सैफ हसन 43 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे।
अफगानिस्तान की ओर से बिलाल सामी ने 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। बिलाल प्लेयर ऑफ द मैच बने। राशिद खान ने 2 विकेट लिए।