5 जनवरी की शाम मुंबई में रिलायंस ने ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के बड़े चेहरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन पहुंचे थे।
वहीं, हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा के साथ इवेंट का हिस्सा बने। इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड का बिग बी से इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं।
सामने आए वीडियो में हार्दिक पहले अमिताभ बच्चन के गले लगते हैं फिर अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा से मिलवाते हैं। बिग बी पूरे गर्मजोशी से महीका से हाथ मिलाते हैं। फिर दोनों के बीच थोड़ी बातचीत भी होती है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स हार्दिक की इस जेस्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि महीका को अमिताभ बच्चन से मिलवाना एक शानदार और स्पेशल मोमेंट है।
2024 में नताशा स्टेनकोविच से हुआ तलाक
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने साल 2024 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविच से तलाक लिया था। दोनों की मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसके बाद उन्होंने उसी साल शादी कर ली थी।
30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। अब हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रहे हैं।
नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम मॉडल सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा। दोनों को कई मौकों पर एक ही लोकेशन पर स्पॉट किया गया था। दोनों एक-दूसरे सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते थे लेकिन कुछ समय बाद दोनों की राहें अलग हो गई।
पिछले साल अक्टूबर में हार्दिक और महीका ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया। हार्दिक ने अपने जन्मदिन के मौके पर महीका के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं।