आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में पंजाब के अमृतसर जिले में भी देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। जिले में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली । उधर, अमृतसर बॉर्डर पर भी गणतंत्र दिवस का खास उत्साह देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी गणतंत्र दिवस की धूम रही।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की देशभक्ति शायरी तेजी से वायरल हो रही है, जिसने युवाओं समेत हर वर्ग में देशभक्ति का जुनून भर दिया। समारोह में पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी के जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिनमें पंजाब की लोक संस्कृति और भारत की एकता की झलक साफ दिखाई दे रही है।
बॉर्डर पर दिखा देशभक्ति का उत्साह
उधर, अमृतसर बॉर्डर पर भी गणतंत्र दिवस का खास उत्साह देखने को मिला। सीमा पर तैनात जवानों ने देश के लिए अपने समर्पण का संदेश दिया। पूरे अमृतसर जिले में तिरंगा लहराता दिखाई दिया। लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान की रक्षा व लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।
रिट्रीट सेरेमनी को लेकर बढ़ा जोश
वहीं, आज शाम अमृतसर बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को लेकर भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा। हजारों की संख्या में लोग बॉर्डर पर पहुंचेंगे, जहां देशभक्ति की अलग ही झलक दिखाई देगी। तिरंगे, भारत माता के जयकारे और देशभक्ति गीतों से माहौल गूंज उठेगा।
सोशल मीडिया पर छाई सिद्धू की शायरी
सोशल मीडिया पर भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की देशभक्ति शायरी तेजी से वायरल हो रही है, जिसने युवाओं समेत हर वर्ग में देशभक्ति का जुनून भर दिया। लोग पोस्ट और वीडियो शेयर कर अपने जज्बात जाहिर करते नजर आए। 77वां गणतंत्र दिवस सिर्फ उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह याद दिलाता है कि लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।