अमृतसर में बुजुर्ग महिला की हत्या:2 किराएदारों पर शक; रिश्तेदार को शराब पिलाकर किया बेहोश, लूट के इरादे से मर्डर

अमृतसर के मजीठा रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला वीना रानी की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका का शव खून से लथपथ हालत में मिला, जिस पर तेजधार हथियारों के निशान थे। वीना रानी बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त थीं और अपनी बेटी सिमी के घर के पास ही रहती थीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

दो साल से रह रहे थे किराएदार

परिजनों के अनुसार, हत्या का मुख्य संदेह घर में पिछले डेढ़-दो साल से रह रहे दो किराएदारों पर है। ये दोनों युवक सामान्य व्यवहार करते थे और शुद्ध पंजाबी बोलते थे, जिसके कारण परिवार को उन पर कभी शक नहीं हुआ।

बहाने से रिश्तेदार को बुलाकर शराब में पिलाया नशा

वारदात वाली शाम, आरोपियों ने कथित तौर पर वीना रानी के रिश्तेदार पार्टी के बहाने ऊपर बुलाया और उसे शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद देर रात करीब एक बजे उन्होंने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अगली सुबह जब घर के अन्य किराएदार ने हलचल देखी और परिवार को सूचित किया, तो वीना रानी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला और पूरे कमरे में खून फैला हुआ था।

घर में सोने चांदी के गहने थे

घर का सामान बिखरा हुआ था, जिससे प्राथमिक तौर पर पुलिस इसे लूट के इरादे से की गई हत्या मान रही है। घर में सोने-चांदी के गहने मौजूद थे, जिन्हें लेकर आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों संदिग्धों का मौके से गायब होना उन पर लगे आरोपों को पुख्ता कर रहा है।

पुलिस ने आरोपयों की तलाश में जुटी

पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। एडीसीपी सिटी-2 वनीला ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने जनता से अपील की है कि किसी को भी किराए पर रखने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन और पूरी जांच-पड़ताल जरूर करवाएं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द इंसाफ की गुहार लगाई है।

E-Paper 2025