अमृता राव पर हुआ था काला जादू:एक्ट्रेस बोलीं- 3 बड़ी फिल्में हाथ से निकल गई थीं, साइनिंग अमाउंट तक लौटाना पड़ा था

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में एक शॉकिंग वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार उनके ऊपर किसी ने काला जादू किया था। उनके हाथ से तीन बड़ी फिल्में भी निकल गई थीं। यहां तक कि उन्हें साइनिंग अमाउंट भी वापस करना पड़ा।

रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता राव से पूछा गया कि क्या उनके ऊपर कभी ब्लैक मैजिक हुआ है, तो अमृता ने जवाब दिया, आपने ऐसा क्यों पूछा? रणवीर ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा हुआ था।

इस पर अमृता ने बताया, एक समय था जब मैं अपने गुरु से मिली थी। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया था। फिर एक-दो दिन बाद मेरी मां से बात की और बताया कि किसी ने तुम्हारी बेटी पर वशीकरण किया है। यह सुनकर मैं चौंक गई थी। मैं वशीकरण जैसी बातों पर अपनी जिंदगी में कभी भरोसा नहीं करती, लेकिन अगर यह बात मेरे गुरु के अलावा किसी और ने कही होती, तो मैं शायद उसे न मानती।

उन्होंने आगे कहा, मैं जानती हूं कि वे गुरु बिल्कुल सच्चे हैं। उन्हें कुछ पाने का लालच नहीं है, न कुछ खोने का डर। उन्होंने मुझे बस सच बताया। उनकी बात सुनकर मुझे महसूस हुआ कि शायद मेरे साथ काला जादू हुआ था। अब तक मैंने सिर्फ दूसरी हीरोइनों से ही सुना था कि इंडस्ट्री में काला जादू होता है।

अमृता ने यह भी कहा कि उन्हें खुद को काला जादू महसूस नहीं हुआ, लेकिन हो सकता है कि कुछ नेगेटिव चीजें उनके साथ हुई हों। उन्होंने बताया, मेरी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया था जब मैंने तीन बड़ी फिल्मों को साइन किया था, जो सभी बड़े बैनर की थीं। उस साल सबसे अजीब बात यह हुई कि वह तीनों फिल्में बन ही नहीं पाई। मैंने साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था, लेकिन वो प्रोजेक्ट्स बंद हो गए थे। यह मेरे लिए थोड़ा अजीब था।

E-Paper 2025