अवैध कॉलोनियों को लेकर मंत्री ने ACS को लिखी चिट्ठी:विज बोले-जांच के आदेश दिए, जो अधिकारी इसमें शामिल होगा उसकी खैर नहीं

अंबाला जिले के मंडोर गांव के पास अरबों रुपयों की जमीन की खरीद फरोख्त हो गई और जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) महज खानापूर्ति करके लौट आया। अब इस मामले में मंत्री अनिल विज ने एसीएस को चिट्ठी लिख जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, अंबाला में कई जगहों पर प्लाटिंग का खेल लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अफसरों की नींद नहीं टूटी। अंबाला छावनी और शहर में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं और पावर ऑफ अटार्नी के आधार पर जमीनों के सौदे हो रहे है।

अधिकारियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

वहीं, अब मंत्री अनिल विज ने विभाग के एसीएस को विज ने चिट्ठी लिखी है, जिसके बाद अब अधिकारियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं, क्योंकि अवैध कालोनियों का खेल लंबे समय से चल रहा है।

लंबे समय से चल रहा है खेल

दरअसल अंबाला शहर के बलदेव नगर से नारायणगढ़ रोड पर मंडोर गांव के पास सड़क किनारे प्लाटिंग का खेल लंबे समय से चल रहा है। चर्चाएं हैं कि 50 हजार रुपए से 75 हजार रुपए गज प्लाट का दाम रखा गया और अफसरों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

वहीं, मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार की अनुमति के बिना जो प्लाटिंग की जा रही है, इसको लेकर एसीएस को चिट्ठी लिखी है। जांच के आदेश दिए हैं। जब कॉलोनियां कटती हैं, उसकी पावर ऑफ अटार्नी दूसरे राज्य से हो रही हैं। बिना सीएलयू के भी जिला में खेल किया जा रहा है। जो अधिकारी इस में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper 2025