देशभर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इससे एक दिन पहले मध्यप्रदेश के सभी सरकारी इमारतों, विधानसभा, डैम्स को रंगीन रोशनी से सजाया गया है।
उज्जैन में महाकाल तिरंगे से सजा नजर आया। यहां रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट की गई। भोपाल में विधानसभा रोशनी से नहाया। वल्लभ भवन पर भी आकर्षक लाइटिंग की गई। खंडवा में इंदिरा सागर और भोपाल के पास कोलार डैम और नर्मदापुरम में तवा डैम भी रंगीन रोशनी में नजर आए।