आज बोरिंग रोड बंद, कई रास्तों के रूट डायवर्ट:घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक रूट, एयरपोर्ट जाने के लिए भी एडवाइजरी जारी

पटना के AN कॉलेज में आज मतगणना होनी है। राजधानी के 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसे लेकर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

हालांकि इस दौरान इमरजेंसी गाड़ियां जा सकती हैं। एम्बुलेंस, अग्निशमन और न्यायिक कार्य से जुड़ी गाड़ी जा सकती है। सुबह 5 बजे से ही ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा।

मतगणना के दौरान एएन कॉलेज के आसपास के सभी रूट बंद रहेंगे। पाटलिपुत्र, राजापुर पुल, शिवपुरी समेत कई जगहों से बोरिंग रोड के लिए गाड़ियां नहीं चलेंगी।

थ्री-टियर सिक्योरिटी में होगी काउंटिंग

स्ट्रॉन्ग रूम में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था (थ्री-टियर सिक्योरिटी) लागू की गई है। इसमें पहला स्तर सीएपीएफ के नियंत्रण में, सीआईएसएफ की 1 प्लाटून और सीआरपीएफ की 2 प्लाटून तैनात हैं।

वहीं, दूसरा स्तर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) की 1 कंपनी। तीसरा स्तर जिला सशस्त्र पुलिस (DAP) के 12 सेक्शन हैं। इसके अलावा 3 एएसपी/डीएसपी, 13 पुलिस पदाधिकारी और 12 मजिस्ट्रेट 24 घंटे निगरानी में हैं।

सीसीटीवी कैमरों से हर पल निगरानी की जा रही है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है।

सबसे पहले मोकामा सबसे लेट दीघा का आएगा रिजल्ट

प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग हॉल में 14 टेबल पर एक साथ 14 ईवीएम रखकर गिनती की जाएगी। यह एक राउंड होगा। हर राउंड 10 से 15 मिनट में पूरी होगी।

मतगणना शुरू होने के बाद सुबह करीब 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पटना जिले के मोकामा विस का रिजल्ट सबसे पहले आएगा। सबसे आखिर में दीघा विधानसभा का परिणाम आएगा।

E-Paper 2025