आज 4 जरूरी काम निपटाने का आखिरी मौका:पेंशन नहीं मिलेगी, बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा, टैक्स नोटिस भी आ सकता है

नवंबर महीने का आज आखिरी दिन है और इसके साथ ही 4 जरूरी काम की डेडलाइन भी खत्म हो जाएगी। इन काम में पेंशन पाने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना, पंजाब नेशनल बैंक में KYC, टैक्स से जुड़े फॉर्म और केंद्रीय कर्मचारियों के लिए UPS ऑप्शन शामिल हैं।

अगर अब तक आपने अब तक ये काम नहीं किए हैं, तो पेंशन रुक सकती है, फाइनेंशियल प्रोसेस अटक सकते हैं, टैक्स से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं और पेनाल्टी भी लग सकती है। आइए समझते हैं इन जरूरी कामों को कैसे पूरा कर सकते हैं।

1. पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए है। केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए हर साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की डोरस्टेप लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस इस प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। इसमें पेंशनर्स घर बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

  • नुकसान: सर्टिफिकेट जमा नहीं हुआ, तो दिसंबर महीने की पेंशन रुक सकती है।
  • प्रोसेस: आप बैंक जाकर (आज 5 बजे तक), CSC सेंटर, पोस्ट ऑफिस के जरिए या घर बैठे फेस ऑथेटिकेशन से इसे ऑनलाइन रूप में जमा कर सकते हैं।

2. टैक्स से जुड़े जरूरी फॉर्म की डेडलाइन

टैक्सपेयर्स को 30 नवंबर तक अक्टूबर 2025 के लिए (सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत) TDS का चालान-कम-स्टेटमेंट जमा करना जरुरी है। इसके अलावा, जिन टैक्सपेयरों की अंतरराष्ट्रीय या स्पेशल घरेलू फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन सेक्शन 92E के तहत आती है, उन्हें ITR भरना होगा। वहीं, विदेशी कंपनियों की भारतीय यूनिट्स को फॉर्म 3CEAA भी 30 नवंबर तक जमा करना होगा।

  • नुकसान: निर्धारित तारीख के भीतर ITR दाखिल नहीं करने पर आपको जुर्माना यानी पेनल्टी भरनी पड़ सकती है।

    3. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक

    पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 30 नवंबर 2025 तक eKYC करानी है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट ऑपरेटिव नहीं रहेगा। ग्राहक अपने अकाउंट से पैसा निकाल नहीं पाएंगे। साथ ही पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है और आपका KYC अपडेट बाकी है, तो 30 नवंबर तक जरूर निपटा लें।

    • नुकसान: PNB ने साफ कहा है कि अगर 30 नवंबर तक e-KYC नहीं कराया गया, तो खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके बाद आप लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
    • प्रोसेस: ग्राहक ‘PNB One App’ या नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे यह काम कर सकते हैं।

    4. यूनिफाइड पेंशन स्कीम में शामिल होने का आखिरी मौका

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है। पहले ये डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे दो महीने बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया था। UPS, नई पेंशन व्यवस्था (NPS) से अलग है और इसमें कर्मचारियों और सरकार दोनों का योगदान तय होता है।

    UPS के तहत कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी और डीए का 10% योगदान करते हैं, जबकि सरकार 18.5% देती है। यह व्यवस्था पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) से अलग है, जिसमें कर्मचारियों को बिना योगदान दिए अंतिम बेसिक पे का 50% पेंशन मिलती थी।

    • नुकसान: UPS में शामिल होने पर आप डिफॉल्ट रूप से NPS में ही बने रहेंगे। इसमें पेंशन गारंटीड नहीं रहेगी और महंगाई भत्ता (DR) नहीं मिलेगा।
    • प्रोसेस: डिफेंस से जुड़े कर्मचारी SPARSH पोर्टल पर लॉग-इन करके अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, सेंट्रल के सामान्य कर्मचारी https://npscra.nsdl.com पर अप्लाई कर सकते हैं।
E-Paper 2025