उन्नाव नगर पंचायत अचलगंज क्षेत्र स्थित कान्हा गौशाला में तीन गौवंशों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय सभासदों ने भूख से मौत होने का आरोप लगाते हुए गौशाला के बाहर धरना दिया और हंगामा किया।
सभासदों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सभासदों ने देखा कि मृत गौवंशों को गौशाला कर्मचारी जमीन में दफनाने की तैयारी कर रहे थे।
इस पर आक्रोशित होकर सभासद वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। दबाव के चलते मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक दल ने तीनों गौवंशों का पोस्टमार्टम किया।
धरने पर बैठे सभासदों का आरोप है कि कान्हा गौशाला में लंबे समय से चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा रही है। उनका कहना है कि गौवंशों को समय से भोजन नहीं मिल रहा है। इससे उनकी हालत खराब होती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते तीन निर्दोष गौवंशों की जान चली गई। वहीं, इस मामले में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अचलगंज का कहना अलग है।
उन्होंने भूख से मौत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गौशाला में मौजूद एक सांड ने अन्य तीन गौवंशों पर हमला कर दिया। इससे उनकी मौत हुई है।
अधिकारी ने यह भी कहा कि मृत गौवंशों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला।
उन्होंने मांग की कि गौशाला में चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।