उन्नाव में खाद दुकानों पर कृषि विभाग का छापा:4 दुकानें बंद मिलीं, 2 में रजिस्टर अपडेट नहीं; सभी को नोटिस जारी

उन्नाव के परियर और सफीपुर क्षेत्र में जिला कृषि विभाग की टीम ने खाद भंडारों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से खाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जांच की भनक लगते ही चार दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं। जबकि दो दुकानों पर स्टॉक और वितरण से जुड़े दस्तावेज अपडेट नहीं पाए गए। विभाग ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सभी दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह व्यवहार विभागीय दिशानिर्देशों की अवहेलना को दर्शाता है

जिला कृषि अधिकारी शशांक कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के तहत खाद दुकानों पर उर्वरकों के स्टॉक, बिक्री मूल्य, वितरण रजिस्टर, कैश मेमो, स्टॉक बोर्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान परियर रोड स्थित शिवम खाद भंडार और सफीपुर में आरपी वर्मा खाद भंडार पर स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इन दुकानों में खाद के वितरण का पारदर्शी लेखाजोखा नहीं रखा जा रहा।

वहीं दूसरी ओर, शर्मा खाद भंडार, जय बालाजी खाद भंडार (सकहन राजपूतान), हरिओम खाद भंडार और शुक्ला खाद भंडार (मिर्जापुर, सफीपुर) ने निरीक्षण की जानकारी मिलते ही दुकानें बंद कर दीं। बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानों का इस तरह से बंद होना विभाग की नजर में संदेहास्पद माना गया। अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवहार विभागीय दिशानिर्देशों की अवहेलना को दर्शाता है।

आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी खाद विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे उर्वरक बिक्री नियमों का पूर्णत: पालन करें। दुकानों पर स्टॉक और रेट बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं। ताकि किसानों को सही जानकारी मिले।

साथ ही, वितरण और स्टॉक से संबंधित रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट रखना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से निरीक्षण की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। नियमानुसार कार्य न करने वालों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

E-Paper 2025