जयपुर के शिवदासपुरा में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो परिवारों के 7 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार लोग अशोक वैष्णव (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (9) भीलवाड़ा के फूलिया गांव के रहने वाले थे।
एम्बुलेंस से चारों के शव सोमवार सुबह 6:30 बजे जब गांव में पहुंचे तो हर किसी के आंखें नम हो गईं। गांव के लोग पूरी रात अशोक वैष्णव के घर पर ही थे।
गांव के लोग एक ही बात कह रहे थे- सात दिनों में एक साथ चार पीढ़ियां खत्म हो गईं।
इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें पूरा गांव शामिल था। सुबह करीब 7:30 बजे गांव के धनेश्वर रोड स्थित श्मशान घाट में चारों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रविवार अल सुबह करीब सवा पांच बजे हुए सड़क हादसे में फूलिया कला के रहने वाले अशोक वैष्णव, उनकी पत्नी सीमा देवी, बेटा रोहित और पोता गजराज सहित वाटिका सांगानेर (जयपुर) निवासी रामराज वैष्णव (38), पत्नी मधु (36) और बेटे रुद्र (14 महीने) की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये सभी लोग अशोक वैष्णव के पिता गोपाल वैष्णव की अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि अशोक वैष्णव फूलिया कला के पास स्थित छोटा पुष्कर में धनेश्वर मंदिर में पूजा का काम करते थे। यह मंदिर रावना राजपूत समाज का है। उनका बेटा रोहित फूलिया कला के बाजार में एक किराना दुकान पर काम करता था।
रोहित का बड़ा भाई पंकज वैष्णव गांव में रहता है। वह खेती के साथ टैक्सी भी चलाता है। रोहित के तीन बच्चे थे। इनमें से दो जुड़वां थे- एक बेटी और बेटा गजराज। हादसे में गजराज की मौत हो गई, जबकि उसकी जुड़वां बहन और छोटा भाई जीवित हैं।
सात दिन में खत्म हुई चार पीढ़ी
फूलिया कला के इस परिवार पर 7 दिनों में ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसमें एक हफ्ते के अंदर परिवार की चार पीढ़ियां समाप्त हो गईं। एक सप्ताह पूर्व परिवार के मुखिया गोपाल वैष्णव की मृत्यु हुई थी। अब रविवार को हुए सड़क हादसे में उनके बेटे अशोक उर्फ कालू वैष्णव के साथ रोहित, सीमा और गजराज की मौत हो गई।
अस्थि विसर्जन के लिए निकले थे
भीलवाड़ा के गांव फूलिया कला में रहने वाले अशोक उर्फ कालूराम वैष्णव के पिता गोपाल वैष्णव का सोमवार को निधन हो गया था। पिता की मौत के चौथे दिन (12 सितंबर) कालूराम अस्थि विसर्जन के लिए परिवार सहित हरिद्वार रवाना हुए थे।
कालूराम की भतीजी मधु के पति रामराज वैष्णव की कार में ये सभी लोग सवार थे। कार में कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित, पोता गजराज, भतीजी मधु वैष्णव, दामाद रामराज वैष्णव और उनका बेटा रुद्र थे। अस्थि विसर्जन के बाद ये शनिवार को हरिद्वार से जयपुर होते हुए पुष्कर (अजमेर) लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर रिंग रोड पर उनका सड़क हादसा हो गया।
16 फीट नीचे पानी में गिरी कार
दोनों परिवार के सात लोग अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। वे अस्थि विसर्जन कर देर रात कार से जयपुर लौट रहे थे। शिवदासपुरा इलाके में प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर ओवर स्पीड कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद रिंग रोड से 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई। रिंग रोड पर डिवाइडर के बीच करीब 20 फीट खाली जगह है। इसके बीच में से कार नीचे पानी में गिरी थी।
दोपहर में हादसे का पता चला
रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अंडरपास में भरे पानी में क्षतिग्रस्त कार उलटी पड़ी हुई दिखाई दी। लोगों ने तुरंत शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
कार के अंदर दो बच्चों सहित सात लोगों के शव मिले।