‘ओ रोमियो’ का पहला गाना रिलीज:’हम तो तेरे ही लिए थे’ में शाहिद-तृप्ति की शानदार केमिस्ट्री दिखी, अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू

विशाल भारद्वाज की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ’रोमियो’ अपने दमदार टीजर के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। मेकर्स ने टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ रिलीज कर दिया है। गाने में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

गाने के बीच में एक झलक अविनाश तिवारी की भी मिलती है, जो बेहद ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने के बीच अविनाश की आवाज में डायलॉग सुनाई देते है, जिसमें वो कहते हैं- आएगा, तेरा रोमियो आएगा।

शाहिद-तृप्ति पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे

फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री इस गाने की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरती है। दोनों कलाकार अपनी आंखों, हाव-भाव और सधे हुए अभिनय के जरिए ऐसी भावनाएं व्यक्त करते हैं, जो लंबे समय तक याद रह जाती हैं। उनकी प्रेम कहानी में मासूमियत भी है, पीड़ा भी और एक अनकहा ठहराव भी, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ लेता है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जो अधूरा होते हुए भी बेहद सच्चा लगता है।

टीजर में दिखाई गई सख्त और गंभीर दुनिया के उलट, यह गाना फिल्म के इमोशनल पहलू को सामने लाता है। ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ एक शांत, संयमित और बेहद संवेदनशील रचना है, जो बिना ज्यादा शोर किए सीधे दिल तक पहुंचती है। यह गीत उस प्रेम की कहानी कहता है, जो शब्दों से ज़्यादा खामोशियों में जीता है और जिसे महसूस किया जाता है, कहा नहीं जाता।

इस गाने के साथ विशाल भारद्वाज और गुलजार की एक जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर लौटी है। विशाल के म्यूजिक और गुलजार को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। ओ रेमियो का यह स्लो रोमांटिक सॉन्ग फैंस को भा रहा है।

विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने बनाया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है। मल्टीस्टारर ये फिल्म वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

E-Paper 2025