कर्नाटक में स्लीपर बस में आग, 10 जिंदा जले:30 से ज्यादा यात्री सवार थे; चित्रदुर्ग के हिरियूर में लॉरी से टक्कर के बाद हादसा

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बुधवार देर रात स्लीपर बस में टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में बस में सवार 10 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 12 और 17 बताया जा रहा है। हादसा NH‑48 पर हिरियूर तालुक में हुआ। बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में 30 से ज्यादा यात्री थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात 2.30 बजे तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से जा रही प्राइवेट कंपनी की सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से टकरा गई। बस में तुरंत आग लग गई। उस समय यात्री सो रहे थे। इस कारण उन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला।

पुलिस का कहना है कि ज्यादातर यात्रियों ने टिकट ऑनलाइन बुक किए थे। इससे पुलिस को उनके फोन नंबर मिल गए हैं। उनके परिवारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। जले हुए शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट करवाया जाएगा।

बस के ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

ईस्ट जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रविकांत गौड़ा ने बताया कि बस के ड्राइवर और क्लीनर बच गए हैं, जबकि ट्रक के ड्राइवर-क्लीनर की मौत हो गई है। कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। घायल यात्रियों को तुमकुरु जिले में शिरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो यात्री गंभीर हैं।

पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। वहीं, मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

हादसे का शिकार हुई बस के ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि उसने सामने से आ रहे ओवरस्पीड ट्रक को देखकर अपनी गाड़ी को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा।

चश्मदीद बोला- स्लीपर बस के यात्री बचाने की गुहार लगा रहे थे

हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि वे एक स्कूल बस में बेंगलुरु से दांडेली के लिए निकले थे। उसी समय यह हादसा हुआ। लॉरी अचानक सड़क पार से आई और स्लीपर बस से टकरा गई। स्कूली बच्चों वाली बस के ड्राइवर ने पीछे से बस को टक्कर मारी, दूसरी तरफ मुड़ा और सड़क से नीचे उतर गया। इसके कारण किसी को मामूली चोट भी नहीं आई।

स्कूल बस के ड्राइवर के मुताबिक टक्कर के बाद स्लीपर बस के अंदर बैठे यात्री चिल्ला रहे थे। लॉरी ने बस के डीजल टैंक में टक्कर मारी, जिससे धमाका हुआ और बस में आग लग गई।

पुलिस का कहना है कि स्कूल बस का ड्राइवर इस हादसे का एक महत्वपूर्ण चश्मदीद गवाह है, जिसका बयान दर्ज किया जाएगा।

राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर अक्टूबर में चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इसमें 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हुई थी। स्थानीय विधायक का दावा था कि हादसा शॉर्ट सर्किट से ही हुआ था। प्रत्यक्षदर्शी कोजराज सिंह का कहना था कि उसने धमाके की आवाज सुनी, फिर उसे बस में आग की लपटें दिखाई दीं।

आंध्र प्रदेश: बाइक से टकराने के बाद लगी थी बस में आग, 20 जिंदा जले थे

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में भी अक्टूबर में ही चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लग थी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए थे। कुर्नूल कलेक्टर के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। दरअसल, पहले से सड़क पर पड़ी बाइक बस के फ्यूल टैंक में फंस गई थी। घिसटने से उसमें चिंगारी निकली और आग लग गई थी।

उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में बस में आग से 3 जिंदा जले थे, यात्री शीशा तोड़कर कूदे, 24 झुलसे थे

यूपी के बलरामपुर में 1 दिसंबर की रात को एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी। हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए और 24 झुलस गए। बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी। बस में 45 यात्री सवार थे। अधिकांश नेपाल के थे। बस घिसटती हुई 100 मीटर दूर हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकरा गई।

E-Paper 2025