कांवड़-यात्रा के डीजे ट्रक से फैला करंट, 2 की मौत:अलवर में हाईटेंशन लाइन टच होने से हादसा, 30 से ज्यादा कांवड़िये झुलसे

अलवर में कांवड़ यात्रा के डीजे ट्रक में करंट दौड़ने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा कांवड़िये झुलसे हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। घटना लक्ष्मणगढ़ के बिचगांवा में बुधवार सुबह 7.30 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार कांवड़ लेकर लौट श्रद्धालुओं का डीजे ट्रक हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था। उसके कारण आसपास की जमीन में करंट फैल गया।

ट्रक के पास चल रहे अधिकतर कांवड़िये इसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे 7 लोगों को अलवर रेफर किया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर है। घटना से गुस्साए लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया है।

सभी कांवड़िये एक ही गांव के रहने वाले

बिचगांव के लोगों ने बताया स्थानीय लोग हर साल ये कांवड़ यात्रा आयोजित करते हैं। इस साल भी हर बार की तरह कांवड़ हरिद्वार से लाई गई थी। मंगलवार रात को कांवड़ यात्रा गांव के पास पहुंच थी। बुधवार सुबह गांव के मंदिर की ओर यात्रा जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। इसमें गोपाल (22) पुत्र लालाराम निवासी बिचगांव व सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम निवासी बिचगांव की मौत हो गई।

 

E-Paper 2025