कार सवार ने दो साल के मासूम को कुचला, मौत:घर के बाहर खेल रहा था, कार बैक लेते समय हुआ हादसा

घर के बाहर खेल रहा मासूम कार बैक लेते समय नीचे आ गया, जिससे मौत हो गई। तेज रोने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े। घायल अवस्था में उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हादसा बहरोड़ थाना क्षेत्र के गुंति गांव में गुरुवार शाम को हुआ।

थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि गुंति निवासी अविनाश यादव का 2 साल का बेटा लविश अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक कार सवार ने गाड़ी को बैक किया और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि लविश के सिर में गंभीर चोट लग गई।

पहले बहरोड़, फिर जयपुर रेफर

मासूम को तुरंत उसी कार से बहरोड़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए जयपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे तुरंत जयपुर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।

मासूम का शव वापस बहरोड़ लाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को बॉडी सौंप दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इकलौते बेटे की मौत से गहरा सदमा

परिजनों ने बताया कि लविश इकलौता बेटा था। उसके पिता अविनाश यादव एसएसबी में तैनात हैं और वर्तमान में असम में ड्यूटी कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही वे फ्लाइट से पहले दिल्ली और फिर देर रात घर पहुंचे।

E-Paper 2025