कुणाल खेमू और पिता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत:आरोप- साइनिंग अमाउंट लेकर फिल्म करने से इनकार किया, मुंबई की अदालत ने पुलिस से मांगा जवाब

एक्टर कुणाल खेमू और उनके पिता रवि खेमू के खिलाफ मिली धोखाधड़ी की शिकायत के बाद मुंबई की एक अदालत ने अंबोली पुलिस से जवाब मांगा है। एक्टर और उनके पिता पर आरोप हैं कि उन्होंने एक प्रोड्यूसर से फिल्म में काम करने के लिए साइनिंग अमाउंट लिया था, हालांकि बाद में वो साथ काम करने से मुकर गए और ज्यादा पैसों की मांग करने लगे।

फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार सी. तायडे ने 29 दिसंबर को शिकायत मिलने के बाद संबंधित पुलिस अधिकारियों से इंडियन सिविल डिफेंस कोड की धारा 175 (3) के तहत जवाब मांगा है। आदेश में उन्होंने कहा कि अंबोली पुलिस थाना प्रभारी को इस मामले में जवाब देना होगा।

दरअसल 2024 में फिल्म प्रोड्यूसर रवि दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने एडवोकेट वेदिका चौबे के जरिए एक्टर कुणाल खेमू और उनके पिता रवि खेमू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रोड्यूसर रवि दुर्गाप्रसाद ओवरटेक नाम की एक हिंदी फिल्म बना रहे थे, जिसमें लीड रोल निभाने के लिए उन्होंने कुणाल खेमू से संपर्क किया था।

कुणाल ने फिल्म की कहानी सुनी थी और स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद उन्होंने फिल्म करने पर रजामंदी दी थी। बातचीत के बाद प्रोड्यूसर ने बतौर साइनिंग अमाउंट कुणाल खेमू को 21 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद कुणाल और उनके पिता फिल्म शुरू करने की बजाए और पैसे मांगने लगे, जिससे फिल्म आगे बन नहीं सकी और प्रोड्यूसर को भारी नुकसान हुआ।

पहले भी दर्ज करवाई थी शिकायत

2024 में दर्ज करवाई गई शिकायत से पहले प्रोड्यूसर ने साल 2014 में भी कुणाल और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी, हालांकि 2017 में ये मामला खारिज कर दिया गया था। उन्होंने 2024 में नई शिकायत दर्ज की, जिसमें पैसे लौटाने की मांग की। जब ये समझौता नहीं हो सका तो उन्होंने एक्टर और उनके पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया।

E-Paper 2025