हरियाणा के फतेहाबाद में टिकट चेकिंग के लिए रोडवेज विभाग की फ्लाइंग टीम का लोगों ने विरोध किया। कंडक्टर की भी फ्लाइंग टीम के साथ जमकर बहस हुई। सवारियों और टीम में कॉफी देर तक हंगामा चलता रहा। फ्लाइंग टीम के SI का कहना है कि कंडक्टर ने कुत्ते का टिकट नहीं बनाया था। सवारियों को भी भड़काया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। उधर, फ्लाइंग टीम का जिस कंडक्टर के साथ विवाद हुआ है, उसका 22 दिन पहले सवारी को टिकट न देने का वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड हो चुका है। कंडक्टर 10 दिन पहले ही बहाल होने के बाद ड्यूटी पर आया है।
सिलसिलेवार जानिए… क्या है पूरा मामला
- मिनी बाईपास के पास बस रुकवाई: फतेहाबाद डिपो की रोडवेज बस भट्टू से फतेहाबाद आ रही थी। बस में कमलदीप कंडक्टर था। मिनी बाईपास पर रोडवेज फ्लाइंग टीम चेकिंग कर रही थी। बस के वहां पहुंचते ही टीम ने बस को रुकवा लिया। इसके बाद चेकिंग टीम बस में चढ़कर सवारी गिनने लगी।
- कंडक्टर बोला- टीम ने मेरे कागज फाड़े: कंडक्टर कमलदीप का कहना है कि बस रुकवा कर चेकिंग की गई। मैंने सारी सवारियों का टिकट बना रखा था, लेकिन टीम ने जान बूझकर झूठी रिपोर्ट (कम टिकट काटने की) बना दी। फ्लाइंग टीम के सदस्य मेरे कागज फाड़कर चले गए।
- सवारियों ने किया टीम का विरोध: कंडक्टर कमलदीप का कहना है कि टीम की पूछताछ करने पर सवारियों ने भी उनका विरोध किया। कुछ यात्रियों ने टीम से उनके ID कार्ड दिखाने के लिए कहा, जिसके बाद टीम के सदस्य मौके से चले गए। फ्लाइंग टीम में इंस्पेक्टर अशोक कुमार व कृष्ण कुमार, SI धर्मपाल व जसबीर सिंह और सीनियर कंडक्टर नानकचंद शामिल थे।
अब पढ़िए आरोप पर क्या बोली फ्लाइंग टीम…
- सब इंस्पेक्टर बोले- सभी आरोप निराधार: फ्लाइंग टीम के सदस्य, SI जसबीर सिंह ने कहा कि कंडक्टर के सारे आरोप निराधार है। बस में सवार एक परिवार अपने साथ कुत्ता लेकर आया था। रोडवेज के नियमों के अनुसार, कुत्ते की 2 टिकट लगती है। कंडक्टर ने उसकी टिकट नहीं काटी हुई थी। जब इस बारे में कंडक्टर से पूछा गया तो वह भड़क गया।
- चेकिंग के दौरान नहीं बनती टिकट: SI जसबीर सिंह ने बताया कि कंडक्टर मौके पर कुत्ते की टिकट बनाने की बात कहने लगे। टीम के अन्य लोगों ने कहा कि चेकिंग के दौरान किसी की टिकट नहीं बनाई जा सकती। इतना सुनते ही कंडक्टर टीम पर भड़क गया। उसने बेवजह हंगामा शुरू कर दिया।
- सवारियों को भी भड़काया: SI जसबीर सिंह ने आगे कहा कि मामला कंडक्टर हमारे खिलाफ सवारियों को भड़काने लगा। टीम ने वीडियो बनानी चाही तो उनसे मोबाइल छीन लिए। कंडक्टर झगड़े का प्रयास करने लगा। नियम अनुसार ही टीम कार्रवाई कर रही थी। हंगामा बढ़ने के बाद हम वहां से आ गए।
पुलिस बोली- अपने विभाग में दे शिकायत
सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी ने कंडक्टर से कहा कि सवारियों के साथ कोई झगड़ा नहीं है। अगर कंडक्टर के साथ हुआ है, तो वह शिकायत अपने विभाग में दे। पुलिस कार्रवाई करवानी है, तो थाने में जाकर शिकायत दे। इसके बाद कंडक्टर ने थाने में जाकर शिकायत देने की बात कही।
टीएम बोले- दोनों पक्षों की बात सुनेंगे
रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में कहा कि आज रविवार की छुट्टी है। कल दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बात सुनी जाएगी। जिसकी भी गलती होगी, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।