कुरुक्षेत्र में लकड़ी के गोदाम-वर्कशॉप में लगी आग:जलने से गाय की मौत; 4 घंटे तक उठती रही लपटें, शॉर्ट-सर्किट से हादसा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में तड़के फर्नीचर वर्कशॉप और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखी लकड़ी, मशीनें और तैयार फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। हादसे में गोदाम के अंदर बंधी एक गाय की जलने से मौत हो गई, जबकि एक मोटरसाइकिल भी आग की भेंट चढ़ गई।

जानकारी के मुताबिक, झांसा रोड पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे श्री कृष्णा फर्नीचर वर्कशॉप में आग लग गई। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई। इससे आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दुकानदार जनार्दन निवासी गांधी नगर को दी।

5 बजे पहुंची फायर ब्रिगेड

सूचना पाकर दुकानदार तुरंत मौके पर आया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग काफी भड़क चुकी थी। सुबह करीब 9 बजे तक फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश करती रही। इस दौरान वर्कशॉप में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

किराए पर ले रखी बिल्डिंग

दुकानदार जनार्दन ने इस बिल्डिंग को न्यू भिवानी खेड़ा के रोहित से किराया पर लिया हुआ है। आग से बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है। अभी भी वर्कशॉप में धुआं उठ रहा था और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। उधर, वर्कशॉप में आग लगने से परिवार का बिलख-बिलख कर रो रहा है।

E-Paper 2025