कॉन्स्टेबल के घर से चुराए नकदी और जेवर:चोरों ने 20 मिनट में की वारदात, केस दर्ज

शहर में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। चोरों ने कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के महावीर नगर में चोरों ने ड्यूटी पर गए कॉन्स्टेबल के सूने घर को निशाना बनाया और मात्र 20 मिनट में हजारों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। यह घटना 22 नवंबर की देर रात 2:15 से 2:35 बजे के बीच की बताई जा रही है। मामले में भगत की कोठी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार कॉन्स्टेबल बाबूलाल (50) जोधपुर ग्रामीण में चालक के पद पर तैनात हैं। 20 नवंबर को उन्हें रणकपुर में वीवीआईपी ड्यूटी पर भेजा गया था। वहीं उनकी पत्नी, जो पेशे से जीएनएम नर्स हैं, 22 नवंबर को ड्यूटी पर गई हुई थीं। इस दौरान घर सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने दरवाज़े का ताला तोड़ा और भीतर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया।

बाबूलाल की पत्नी जब ड्यूटी से लौटीं तो वारदात का पता चला। ताला टूटा मिला, अलमारी खुली थी और सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था। सूचना मिलते ही बाबूलाल मौके पर पहुंचे और चोरी की पुष्टि होने पर पुलिस को रिपोर्ट दी।

ये आइटम चोरी

चोर घर से 14,500 नकद, 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चार पायजेब, तीन फिणियां, बिछियां व अंगूठियां लेकर फरार हो गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

E-Paper 2025