आजकल देशभर में महिलाएं हो या पुरुष हर किसी को कोरिया के लोग, उनके कपड़े, उनकी स्किन, उनके बाल, उनकी सीरीज और ना जाने क्या-क्या पसंद आने लगा है। क्या मतलब वो दिन दूर नहीं है, जब हमारे देश में भी छोटा सा कोरिया इंडियन टच के साथ नजर आने लगेगा। अब इस बात को कल्चर की नजरों से देखें, तो कई लोगों को कोरियन ट्रेंड्स की बढ़ती फैन फॉलोइंग फूटी आंख नहीं भाति होगी। उनके हिसाब से हम दूसरे देशों के कल्चर को अपनाने में लगे हैं, वहीं बाहर की कंपनियां भारतियों के कल्चर और पारंपरिक चीजों पर अपने नाम का नया लेबल लगाकर बेच रही है। खैर, ये एक बहस का मुद्दा है, जो हमें करनी नहीं है।
हमारा मुद्दा ये था कि सोशल मीडिया पर जो ये ग्लास स्किन ट्रेंड कर रहा है, क्या ये ट्रेंड असल हम भारतीयों के लिए है? अब आप मानों या नहीं मानों, लेकिन हर चीज हर किसी के लिए नहीं होती है। इसके बाद भी हम अपनी अच्छी भली आंखों पर पट्टी बांधकर और दिमाग को ताले में बंद करके निकल पड़ते हैं, ट्रेंड्स को फॉलो करने। मगर हमारा काम है, आपको सही रास्ते पर लाना। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि क्या सच में हमारे लिए अच्छे हैं भी या नहीं? साथ ही, हम ये भी जानेंगे कि ग्लास स्किन पाई जा सकती है या नहीं?
कोरिया से लाने पड़ते हैं प्रोडक्ट्स?
जी नहीं, ये सवाल तो खैर मजाक है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में दुनिया के कोने-कोने की हर चीज बहुत ही आसानी से मिल जाती है। आपको ये जानकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि भारत में कोरियन कपड़ों से लेकर स्किन, मेकअप और के लिए अलग से एस्थेटिक से स्टोर्स खुले हैं।
साथ ही, ये कोई 3 या 4 स्टोर नहीं है, लगभग हर जगह आपको इस तरह के स्टोर्स मिल जाएंगे। इन स्टोर्स की मदद से आप ग्लास स्किन पाने का समान खरीद सकते हैं। अब क्योंकि ये कोरियन है, तो इसके दामों का आसमान छूना बनता है। आखिरकार आपकी त्वचा चमकने और स्टाइलिश दिखने की बात है।
ये प्रोडक्ट्स लगाने चाहिए?
कोरिया को स्किन केयर का हब माना जाता है। यहां के स्किन केयर प्रोडक्ट्स असल में लोगों की स्किन के लिए काम करते हैं। मगर हर किसी की त्वचा पर काम नहीं करते हैं। अब आपने बजट में आग लगाकर इन प्रोडक्ट्स को खरीद लिया, तो चेहरे पर लगाना भी होगा।
मगर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर निवेदिता दादूने एक पॉडकास्ट में कहा कि आप अपने चेहरे पर कुछ भी बिना जांच किये नहीं लगा सकते हैं। अब बात वहीं आ जाती है कि सबकी त्वचा अलग होती है। त्वचा के साथ इसकी समस्याएं भी अलग होती है। ऐसे में आपकी समस्या के लिए कौन सा प्रोडक्ट सही है, ये कौन जानता है?
जी हां, भारतीय लोगों को ग्लास स्किन मिल सकती है, मगर हमारी और कोरियन ग्लास स्किन में जमीन आसमान का अंतर भी दिखेगा। वहीं, जहां तक प्रोडक्ट्स की बात रही है, तो आप चेहरे पर 12 स्टेप्स के रूटीन को फॉलो करने के बाद ग्लास स्किन पा सकोगे ये जरूरी नहीं है। ग्लास स्किन के लिए पहले आपकी त्वचा का हेल्दी होना बहुत जरूरी होता है।
जी हां, आप बिना अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को सुधारे, ग्लास स्किन नहीं पा सकते हैं। ऐसे में आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए। इसके अलावा, हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ स्ट्रेस को भी मैनेज करना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे , एक्ने और एक्ने मार्क्स जैसी समस्याएं हैं, तो आपका लक्ष्य सीधा ग्लास स्किन नहीं होना चाहिए।
कोरियन की ग्लास स्किन क्यों होती है?
डॉक्टर ने बताया कि कोरियन की ग्लास स्किन उनको नेचर से तोहफे में मिली है। उनके जीन्स में ही ग्लास स्किन है, इसके बाद कोरिया में सी फूड और अन्य हेल्दी चीजों को खाया जाता है। इससे स्किन में नेचुरली सुधार होता है। बता दें कि सिर्फ कोरियन प्रोडक्ट्स लगाकर आपकी त्वचा नहीं चमक सकती है। उस देश का वातावरण ऐसा है, जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है।
वहीं, हम सभी प्रदूषण वाले वातावरण, बिगड़ी हुई डाइट और खराब लाइफस्टाइल में जीते हैं। इसके बाद हम ये सोचते हैं कि हमारी त्वचा स्किन चेहरे पर मास्क, सीरम और क्रीम लगाने से ठीक हो जाएगी, तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।