कोहरे के कारण IND-SA चौथा टी-20 मैच रद्द:अंपायर्स ने छठे निरीक्षण के बाद लिया फैसला, आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा

कोहरे के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 रद्द कर दिया गया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6 बार कंडीशन का मुआयना किया। लेकिन, रात 9:30 बजे तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया गया।

5 मैच की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीतकर वापसी की। तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए फिर बढ़त बना ली। आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदबाद में खेला जाएगा।

3 घंटे से ज्यादा इंतजार करते रहे फैंस लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 6 बजे से फैंस पहुंच गए थे। वे करीब साढ़े तीन घंटे तक मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोहरा कम नहीं हुआ। ऐसे में फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा।

2 साल पहले धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच रोका गया था

2 साल पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कोहरे के कारण भारत-न्यूजीलैंड मैच को रोका गया था। 15 से 20 मिनट के लिए कुछ समय तक मैच रुकने के बाद मुकाबला शुरू हुआ था। उस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता था।

27 साल पहले जिम्बाब्वे ने घर से बाहर पहली टेस्ट सीरीज जीती थी

27 साल पहले 21 दिसंबर 1998 को जिम्बाब्वे ने कोहरे के कारण घर से बाहर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। फैसलाबाद टेस्ट में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। अंपायरों ने पांचवें दिन मैच को रद्द करने का फैसला लिया।

जिम्बाब्वे ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती। इस सीरीज का दूसरा मैच भी लाहौर में कोहरे के कारण पूरी नहीं हो सका। यह मैच ड्रॉ रहा था। पहला टेस्ट पेशावर में जिम्बाब्वे में 7 विकेट से जीता था।

E-Paper 2025