विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार रात अचानक बंद हो गया था, जो करीब 6 घंटे बाद फिर से दिखाई देने लगा है। इस दौरान सर्च करने पर उनकी प्रोफाइल नहीं दिख रही थी और डायरेक्ट लिंक से भी अकाउंट नहीं खुल रहा था।
गुरुवार रात करीब 2 बजे विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने की खबर सामने आई। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट ठीक किस समय बंद हुआ था।
कोहली के अकाउंट को खोलने पर स्क्रीन पर लिखा आ रहा था- यह पेज उपलब्ध नहीं है। उनके इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन (27 करोड़ 40 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
विराट कोहली का अकाउंट गायब होने के बाद फैंस उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर कमेंट कर के वजह पूछ रहे थे।
इस मामले में अब तक विराट, उनकी मैनेजमेंट टीम या इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट को जानबूझकर डीएक्टिवेट किया था या कोई तकनीकी गड़बड़ी थी।
हाल के दिनों में कोहली की सोशल मीडिया गतिविधियां भी सीमित रही हैं। उन्होंने पहले कई प्रमोशनल पोस्ट हटाकर क्रिकेट और परिवार को प्राथमिकता देने के संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली एक प्रमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के करीब 12 से 14 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।
इंस्टा अकाउंट बंद होने पर फैंस का रिएक्शन
फैंस विराट कोहली का इंस्टा अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें प्रोफाइल नहीं मिल रहा था। इसके बाद कई यूजर्स के इस पर रिएक्शन भी आए।
18 जनवरी को शतक लगाया था
वनडे में विराट ने 18 जनवरी को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले में कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि, कोहली के शतक के बावजूद भारतीय टीम मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी।
विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 महीने बाद खेलते दिखेंगे। भारत की अगली निर्धारित वनडे सीरीज इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ होगी। यह तीन मैचों की सीरीज 14 जुलाई से शुरू होगी, जिसके मुकाबले एजबेस्टन, कार्डिफ और लॉर्ड्स में खेले जाएंगे।
कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर
विराट कोहली सभी फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+टी-20) मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर हैं। उनके 559 मैच में 28215 रन हैं। पहले नंबर पर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर के नाम 664 मैच में 34357 रन हैं।
कोहली के नाम 85 इंटरनेशनल सेंचुरी
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 85 शतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 123 मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। 46.85 की औसत से खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 254 नाबाद रहा है।
वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है, जहां 311 मैचों में 14797 रन के साथ उनके नाम 54 शतक हैं। 58.71 की औसत और 93 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ कोहली सीमित ओवरों के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
टी-20 में भी उन्होंने 4188 रन बनाए हैं और 1 शतक जड़ा है। कोहली टेस्ट और टी-20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं और केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं।
अनुष्का शर्मा से वजह पूछ रहे थे फैंस
विराट कोहली का अकाउंट गायब होने के बाद फैंस ने उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर कमेंट करना शुरू कर दिया था।
कई लोग सिर्फ प्रश्नवाचक चिन्ह (?) डालकर सवाल कर रहे थे, तो कुछ मजाकिया अंदाज में अपनी बात रख रहे थे।
कुछ चर्चित कमेंट्स:
1.लौट आओ कोहली जी”
2.भाभी, भैया का अकाउंट कहां गया?”
3.एक यूजर ने मजाक में लिखा,’चीकू भैया ने मुझे क्यों ब्लॉक किया, जवाब दो… क्या मतलब आपने मेरी जगह ले ली?’
4. वहीं एक और फैन ने लिखा,“भाभी, किंग भैया से बोलो अकाउंट एक्टिवेट करें।”
अकाउंट डिलीट और डिसेबल में अंतर
डिलीट: आपका सारा डेटा, फोटो, वीडियो, फॉलोअर्स, लाइक हमेशा के लिए हट जाता है, जिसे रिकवर नहीं किया जा सकता।
डिसेबल: यह अस्थायी है। आपका अकाउंट दूसरों को नहीं दिखता, लेकिन आप लॉग इन कर सकते हैं।
विराट के अकाउंट के साथ क्या हुआ: अभी स्पष्ट नहीं है कि यह डिलीट किया गया है या डिसेबल हुआ है।
इंस्टाग्राम इन कारणों से अकाउंट हटाता/डिसेबल करता है
- कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन: अभद्र भाषा, वॉइलेंस, न्यूडिटी, अवैध गतिविधियों के कारण।
- स्पैम गतिविधि: बहुत ज्यादा फॉलो/अनफॉलो करना, बहुत ज्यादा कमेंट/लाइक करना।
- IP का उल्लंघन: दूसरों के कंटेंट का गलत उपयोग।
- निष्क्रियता (Inactivity): लंबे समय तक अकाउंट का उपयोग न करने पर।
- नाबालिग होना: यदि आप 12 साल से कम उम्र के हैं (नियमों के अनुसार)।