क्या एशिया कप खेलेंगे शुभमन गिल:एक साल से भारत के लिए टी-20 नहीं खेला, ओपनिंग पोजिशन पर जगह भी खाली नहीं

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जगह 3 में से 2 फॉर्मेट में तो फिक्स है, लेकिन सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी पोजिशन तय नहीं है। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के इंडियन स्क्वॉड में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी।

एशिया कप भी टी-20 फॉर्मेट में होगा। शुभमन ने पिछले 1 साल से भारत के लिए कोई टी-20 भी नहीं खेला, इस दौरान बाकी खिलाड़ियों ने उनके स्थान पर टॉप ऑर्डर में जगह बना ली। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि एक फॉर्मेट में भारत के कप्तान को टी-20 टीम में जगह भी मिलेगी या नहीं?

टी-20 फॉर्म बेहतरीन

शुभमन गिल ने भले ही सालभर से टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेला हो, लेकिन वे वनडे और टेस्ट में इस दौरान भारत के हर स्क्वॉड का हिस्सा रहे। उन्होंने 2 महीने पहले ही IPL में भी हिस्सा लिया था। गुजरात टाइटंस से खेलते हुए उन्होंने पिछले सीजन 6 फिफ्टी लगाकर 650 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 155 से ज्यादा का रहा था।

IPL में गुजरात की कप्तानी भी करते हैं

शुभमन IPL में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं। पिछले साल हार्दिक पंड्या के चले जाने के बाद उन्होंने ही टीम की कमान संभाली। 2024 में तो टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, लेकिन इस साल उन्होंने टीम को टॉप-4 में जगह दिलवाई। हालांकि, एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।

भारत की टी-20 कप्तानी भी कर चुके हैं

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर शुभमन को मौका नहीं मिला, लेकिन उस टूर्नामेंट के बाद भारत के 3 सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया। अगली ही सीरीज फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई, जिसमें गिल को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई। सीरीज में भारत को जीत भी मिली थी।

जिम्बाब्वे सीरीज के बाद टीम श्रीलंका दौरे पर गई, यहां शुभमन को उप कप्तान बनाया गया। यानी मैनेजमेंट उन्हें व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी कप्तान के रूप में देख रहा है। वे वनडे टीम के भी उप कप्तान हैं, जिसमें उनकी जगह फिक्स है। हालांकि, भारत ने जब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 खेले तो अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया।

शुभमन को पिछली 2 सीरीज में बिजी शेड्यूल के कारण छोटे फॉर्मेट की टीम से आराम दिया गया था। अब एशिया कप का फाइनल भी 28 सितंबर को होगा, जिसके 4 दिन बाद ही टीम को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलना है। जिसमें शुभमन कप्तानी करेंगे। ऐसे में वर्कलोड को देखते हुए भी शुभमन को फिर एक बार टी-20 से बाहर रखा जा सकता है।

शुभमन की जगह भी तय नहीं

टी-20 टीम में शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं। गिल जब स्क्वॉड का हिस्सा नहीं रहे, तब अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने उनकी जिम्मेदारी संभाली। तीनों ने ही इस पोजिशन पर निराश नहीं किया, सैमसन ने 3, अभिषेक ने 2 और यशस्वी ने 1 शतक लगाया।

यशस्वी भी बिजी शेड्यूल के कारण पिछली 2 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। इस दौरान अभिषेक और सैमसन ने इस पोजिशन को अपना बना लिया। सैमसन बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं, ऐसे में उनकी जगह फिक्स मानी जा रही है। शुभमन की असली रेस अभिषेक, यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड से है। सभी के नाम टी-20 में भारत के लिए सेंचुरी है।

टी-20 में एक शतक लगा चुके

शुभमन गिल ने भारत के लिए 21 टी-20 खेले हैं। इनमें उन्होंने करीब 140 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 शतक भी शामिल रहा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल भारत से आखिरी टी-20 खेला था। इस मैच में उन्होंने यशस्वी के साथ ओपनिंग की थी और 39 रन बनाए थे। इस मैच में सैमसन नंबर-3 पर उतरे थे।

टेस्ट की पहली ही सीरीज में 2 मैच जिताए

शुभमन को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त को खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान पहली बार टेस्ट कप्तानी करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने 754 रन बनाने के साथ टीम को 2 मुकाबले भी जिताए। जिस कारण सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।

शुभमन वनडे टीम के परमानेंट मेंबर है और वनडे वर्ल्ड कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। BCCI अगर भविष्य के लिए शुभमन को तीनों फॉर्मेट की टीम के कप्तान के रूप में देख रहा है तो उन्हें एशिया कप में मौका भी मिलेगा और उन्हें उप कप्तान भी बनाया जाएगा।

एशिया कप 9 सितंबर से

क्रिकेट का एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से खेला जाएगा। भारत को पाकिस्तान, UAE और ओमान में ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट UAE के दुबई और अबू धाबी शहरों में होगा। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को है, वहीं टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।

E-Paper 2025