पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना सट्टेबाजी एप केस में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। रैना दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे।
रैना को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप (1xBet) के प्रचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह इस एप के ब्रांड एंबेसडर हैं।
कई सेलिब्रेटी जांच के दायरे में
रैना अकेले सेलिब्रेटी नहीं हैं, जिनसे इस तरह के मामले में पूछताछ की जा रही है। उनके अलावा कई और क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां जांच के दायरे में हैं। ईडी इस बैटिंग एप की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है।
रैना के इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ हजार से ज्यादा रन
सुरेश रैना ने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रैना ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के अहम सदस्य थे।
अपने करियर में उन्होंने 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 8,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए। अगस्त 2020 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
2002 में झारखंड के खिलाफ डेब्यू किया था
सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की शुरुआत 2000 में हुई थी। जब उन्होंने क्रिकेटर बनने का निर्णय लिया और एक स्पोर्ट्स स्कूल जॉइन किया। उसके बाद 2002 में झारखंड के खिलाफ उन्होंने UP टीम के लिए डेब्यू किया था। वे उस टीम के कप्तान भी बने थे।