उदयपुर में पानी के टैंक में गिरने से 5 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा रोजाना की तरह अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक वह खुले टैंक में गिर गया। करीब डेढ़ घंटे घर नहीं आने पर मां ने उसकी तलाश शुरू की।
बाहर टैंक का ढक्कन खुला देखकर जब उन्होंने अंदर झांका, तो बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ मिला। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे गोगुंदा के भूताला के घाटा गांव में हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से शव को टैंक से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को गोगुंदा अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
खेलते-खेलते लापता हुआ 5 साल का गणेश
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि भूताला के घाटा निवासी 5 साल का गणेश पुत्र शंकर गमेती रोज की तरह घर के बाहर खेल रहा था। करीब डेढ़ घंटे बाद जब मां उसे देखने बाहर आई तो वह नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों के यहां और आसपास काफी तलाश की।
खुले पानी के टैंक में तैरता मिला गणेश का शव
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया- घर के पास बने खुले पानी के टैंक पर नजर पड़ी। जब टैंक में झांका तो पानी से भरे टैंक में गणेश का शव तैरता हुआ मिला। हादसे की वजह लापरवाही सामने आई है। टैंक पर न तो ढक्कन लगा था और न ही ऊपर कोई पत्थर या कोई कवर रखा गया था।
गणेश की मौत से शोक में डूबा परिवार
हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के 3 भाई बहन हैं और उसके पिता मजदूरी करते हैं। गोगुंदा थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण ने लोगों से अपील की है कि घरों के बाहर बने पानी के टैंकों को खुला न छोड़ें। छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।