गयाजी में दीपावली और छठ महापर्व को लेकर फूड सेफ्टी विभाग अलर्ट मोड में हैं। सोमवार को टीम ने शहर और टेकारी में मिठाई दुकानों पर छापेमारी की। कुल आठ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और 17 संदिग्ध खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।
जांच के दौरान टेकारी स्थित विजय लड्डू भंडार से करीब 3.5 किलो दूषित मुरब्बा और दो किलो ड्राई फ्रूट से बने लड्डू को जब्त किया। मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही मुखदल लड्डू, बेसन लड्डू, खोवा बर्फी और मुरब्बा के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
संतोष किराना स्टोर से लाल मिर्च पाउडर, सरसों तेल और जीरा के नमूने लिए गए। पंडित जी स्वीट्स, मिथुन होटल, जैन स्वीट्स, श्रीकृष्णा मिष्ठान भंडार, प्रमोद लड्डू भंडार और श्रीराम तिलकुट भंडार से भी मिठाइयों और पनीर के सैंपल जुटाए गए।
छापेमारी के दौरान खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों को ढकवाया गया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना ढके किसी भी हालत में खाद्य सामग्री न बेचें। सभी प्रतिष्ठानों को FSS अधिनियम 2011 के शेड्यूल-4 के तहत साफ-सफाई बनाए रखने और बिना लाइसेंस कारोबार करने वालों को तुरंत पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई संभव हो पाएगी।