गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ में आज ‘वॉक इन इंटरव्यू’:60 पदों पर होगी भर्ती, एक दिन पहले टाटा ने 1200 स्टूडेंट्स को दिया था ऑफर

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ परिसर में शुक्रवार को नोएडा की महालय कंपनी हायरिंग कर रही है। अप्रेंटिसशिप और इंजीनियरिंग ट्रेनी के करीब 60 पदों के लिए साक्षात्कार हो रहा है। मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स इसमें भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को 17 हजार रुपये से अधिक मासिक मानदेय, रहने खाने की सुविधा और मशीन ऑपरेटर का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

1200 यूथ को 2.30 लाख रुपए का पैकेज

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे करीब 1200 युवाओं को अहमदाबाद स्थित टाटा मोटर्स कंपनी में 2.30 लाख रुपए सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। इन चयनित युवाओं को नौकरी के साथ आगे बीटेक इंजीनियरिंग की पढाई का अवसर भी मिलेगा।

नौकरी के साथ डिग्री पाने का भी अवसर

प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश सोनी ने बताया कि टाटा मोटर्स की ओर से इंजीनियरिंग ट्रेनी के लगभग 2000 पदों के लिए 1800 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 2.30 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष की नौकरी पूरी करने के बाद युवाओं को कंपनी की ओर से बीटेक की निशुल्क पढ़ाई का अवसर मिलेगा। साथ ही मानदेय भी दिया जाएगा।

आगे भी रोजगार मेले का होगा आयोजन

लखनऊ राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एसएन सिंह ने बताया कि रोजगार ने मेले में परिसर के साथ अन्य राजकीय संस्थानों के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया और बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ मिला। परिसर में मारूति सुजुकी कंपनी की ओर से आधुनिक लैब की स्थापना होगी। यहां विद्यार्थियों नई तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिसर में दो फरवरी को रोजगार मेला लगेगा।

E-Paper 2025