गांगुली ने अर्जेंटीना फैन क्लब के प्रेसिडेंट पर मानहानि-केस किया:50 करोड़ का हर्जाना मांगा, उत्तम साहा ने ‘आयोजकों का मिडिलमैन’ कहा था

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता की अर्जेंटीना फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा पर मानहानि का मुकदमा किया है। इतना ही नहीं, उनसे ₹50 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। मामला शनिवार, 13 दिसंबर का है, जब लेक सिटी स्टेडियम में मेसी के इवेंट में नाराज फैंस ने तोड़फोड़ कर दिया था।

गांगुली ने लालबाजार में दर्ज शिकायत में कहा- ‘उत्तम साहा के बयानों से उनकी छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। ये आरोप बिना किसी सबूत के लगाए गए हैं। गांगुली ने साहा के बयानों को ‘झूठा, दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और मानहानिकारक’ बताया है।

उत्तम साहा ने दावा किया था- ‘गांगुली ने इवेंट के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता के कामकाज में ‘मिडिलमैन’ की भूमिका निभाई थी। इसी आरोप पर गांगुली की कानूनी टीम ने साहा को नोटिस भेजा है और बयान वापस लेने व हर्जाने की मांग की है। 53 साल के गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेसिडेंट हैं।

गांगुली ने साफ किया कि वे मेसी के इवेंट में सिर्फ एक मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे। उनका आयोजन से कोई आधिकारिक या प्रबंधन से जुड़ा रोल नहीं था। गांगुली ने अपनी शिकायत में कहा- ‘बिना किसी तथ्य के सार्वजनिक रूप से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।’

बंगाल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने इस्तीफा दिया था

दो दिन पहले मंगलवार 16 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मेसी के इवेंट में तोड़फोड़ और अव्यवस्था के बाद इस्तीफा दे दिया था। TMC सांसद कुनाल घोष ने फेसबुक पोस्ट में बताया था कि बिस्वास ने CM ममता बनर्जी से खुद को खेल मंत्री के दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया।

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने माफी मांगी थी

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी थी। जबकि मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था।

E-Paper 2025