गाजीपुर में गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित:तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिर

गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है।

सैदपुर कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा और गहमर थाने में तैनात दो सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

एसपी ने स्पष्ट किया कि तिहरे हत्याकांड से जुड़ी कानून-व्यवस्था और जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रमोद कुमार सिंह को गहमर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। नए प्रभारी को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

E-Paper 2025