गुरुग्राम की सोसाइटी में मंदिर हटाने पर हंगामा:लोग बोले- बिल्डर ने बाउंसर भेजे, उन्होंने पैर मारकर शिवलिंग खंडित किया; धरने पर बैठे

हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 85 स्थित पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में सोमवार सुबह हंगामा हो गया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर के कहने पर बाउंसर्स ने अस्थायी मंदिर में रखे गए शिवलिंग को पैर मारकर खंडित करने की कोशिश की।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ बाउंसर्स अस्थायी मंदिर में शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहे हैं। रेजिडेंट्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की और तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। लोग सोसाइटी में बिल्डर और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।

विवाद सोसाइटी में मंदिर के निर्माण को लेकर है। सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने बिल्डर से मंदिर बनाने की परमिशन मांगी थी, लेकिन बिल्डर ने नहीं दी। इसके बावजूद लोगों ने सोसाइटी में मार्केट कॉम्प्लेक्स के पास एक अस्थायी मंदिर बनाते हुए शिवलिंग की स्थापना की। लोगों का आरोप है कि इसी रंजिश में बिल्डर ने बाउंसर भेजकर मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

रेजिडेंट्स के बिल्डर पर आरोप जानिए…

  • बाउंसर्स ने शिवलिंग को पैर मारा: महिला डिंपल छाबड़ा ने कहा कि हम बहुत समय से इनसे निवेदन कर रहे थे कि मंदिर के लिए काफ़ी दूर जाना पड़ता है, लेकिन इन्होंने लोगों की बात नहीं मानी। सभी ने सहमति से मंदिर बनाया था। इन लोगों ने भगवान को पैर मारकर तोड़ने की कोशिश की। उनमें गुंडे शामिल थे। इनमें 2 सोसाइटी ऑफिस के लोग भी शामिल थे। यहां भगवान सुरक्षित नहीं हैं, हम तो फिर भी कीड़े-मकोड़े हैं।
  • पुलिस के आने से पहले भागे बाउंसर: दयानंद कौशिक ने बताया कि मंदिर कमेटी की तरफ से मंदिर स्थापित किया गया था। कल रात को हमें पता चला कि मंदिर को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है। हम लोगों ने रातभर यहां पर पहरा दिया। सुबह कुछ लोग अपने घर चले गए। तभी बाउंसर्स आए और पैर से शिवलिंग को खंडित करने की कोशिश की। इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले वो लोग भाग गए।
  • लोगों को धमकाते हैं बाउंसर: रेजिडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से 15-20 बाउंसर्स नियमित रूप से सोसाइटी में आकर लोगों को डराते-धमकाते हैं, जिससे यहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। यह न केवल उनकी धार्मिक भावनाओं पर हमला है, बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरा है। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।

सोसाइटी में 650 परिवार रह रहे

पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में करीब 750 फ्लैट्स हैं और 650 परिवार यहां रह रहे हैं। एक साल पहले ही इन्हें पजेशन (संपत्ति का अधिकार) मिला था। लोगों का आरोप है कि यह धार्मिक मुद्दा है और बिल्डर को यहां मंदिर बनाना चाहिए था, लेकिन रेजिडेंट्स ने एकत्र होकर एक शिवलिंग स्थापित किया है।

जहां पर यह शिवलिंग स्थापित किया गया है, वहां किसी तरह का कोई रास्ता नहीं है, न मार्केट है और न ही फ्लैट्स के लिए बाधा उत्पन्न हो रही है। मार्केट से अलग हटकर एक 10 फीट का कोना है, जो अनयूज्ड है, वहां हमें इस शिवलिंग पर पूजा करने की इजाजत दी जानी चाहिए।

वहीं विवाद को लेकर बिल्डर के मैनेजर अनूप यादव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि हमें अभी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करनी। हम बाद में अपना पक्ष रखेंगे।

E-Paper 2025