गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर नाले में मिली डेडबॉडी:अर्धनग्न हालत में तैर रहा था शव, शरीर पर केवल अंडर गारमेंट्स

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे मंगलवार सुबह एक नाले में अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 25 से 26 साल बताई जा रही है। युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरगारमेंट था, ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं मिला। घटना की सूचना पर बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

सुबह करीब नौ बजे राहगीरों ने नाले में शव को तैरते देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकाला और शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है।

पानी में तैरता दिखाई दिया शव

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे शव पानी में तैरता दिखाई दिया। जिस पर लोग यहां इकट्‌ठे हाे गए। एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिस पर पुलिस की ईवीआर टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बजघेड़ा थाना की टीम पहुंची।

शरीर पर केवल अंडर गारमेंट

बजघेड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर त्रिलोक ने बताया कि शव को नाले से निकलवा लिया है। शव के शरीर पर केवल अंडरगारमेंट्स मिले हैं। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास गुमशुदा लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है। आसपास की कॉलोनियों में भी शव मिलने की सूचना भिजवाई गई है।

शरीर पर नहीं मिले निशान

प्रारंभिक जांच में शव पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। संभवत: वह पैदल जा रहा होगा और बारिश के चलते पैर फिसल कर यहां गिर गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाने की प्रक्रिया की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही युवक की मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे चलते हैं वाहन

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर और चर्चा का माहौल है। उनका कहना है कि द्वारका एक्सप्रेसवे और सर्विसलेन पर 24 घंटे वाहन चलते हैं, लेकिन इसके साथ लगता क्षेत्र रात में सुनसान रहता है, जिसके कारण असामाजिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती है।

सीसीटीवी देख रही पुलिस

मृतक की पहचान और घटना की जानकारी संबंधित जांच के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लोगों से अपील की है कि कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।

E-Paper 2025