गुरुग्राम में 27 नवंबर की रात लापता हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। करीब 11 दिन बाद महिला का शव सेक्टर-29 स्थित पावरग्रिड बिल्डिंग के पास मिट्टी के ढेर में मिला। पुलिस ने हत्या के आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि मृतका की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी, जिसने वारदात के बाद शव को मिट्टी में दबा दिया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 27 नवंबर की रात लगभग 12:10 बजे उसकी दोस्त जाबेदा खातून (32 वर्ष) ने बताया था कि वह अपने एक दोस्त के साथ बाहर जा रही है और करीब दो घंटे में लौट आएगी। लेकिन लगभग डेढ़ घंटे बाद जब शिकायतकर्ता ने उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला और वह घर वापस नहीं पहुंची।
इस पर थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जाबेदा खातून असम के दारांग जिले के काकलबंगी जोगियांव की निवासी थी।
शव मिलने से मचा हड़कंप
8 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-29 स्थित पावरग्रिड बिल्डिंग के पास मिट्टी के ढेर में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और एफएसएल, डॉग स्क्वॉड व सीन-ऑफ-क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच में शव की पहचान गुमशुदा महिला जाबेदा खातून के रूप में हुई। मामला हत्या से जुड़ा पाए जाने पर पुलिस ने संबंधित धाराएं जोड़कर जांच आगे बढ़ाई।
राजस्थान का युवक अरेस्ट
पुलिस ने हत्या के आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान संजय (26 वर्ष), निवासी कल्याणपुर, जिला कोटपुतली (राजस्थान) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गुरुग्राम में एसी रिपेयर का काम करता है और सुशांत लोक में अपने ताऊ के साथ रहता है, जो वहां गार्ड है। मृतका जाबेदा उसकी महिला मित्र थी।
रात को कमरे पर लाया था युवक
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 26/27 नवंबर की रात आरोपी जाबेदा को अपने कमरे पर लाया था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने बाइक से उसे सुनसान जगह, पावरग्रिड बिल्डिंग के पास ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव पर मिट्टी डालकर छिपा दिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे विवाद का कारण क्या था और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था।