गुरुग्राम में हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (HCMSPL) के दो कस्टोडियन कर्मचारियों ने एक प्राइवेट बैंक के ATM से 10 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। कंपनी की गुरुग्राम शाखा में मैनेजर-लीगल, इन्वेस्टिगेशन एंड सिक्योरिटी महक गुप्ता ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ सेक्टर 14 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में महक गुप्ता ने बताया कि HCMSPL एक कैश रीप्लेसमेंट एजेंसी है, जो बैंकों के ATM में नकदी भराई, प्रोसेसिंग, ट्रांसपोर्टेशन और मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है। घटना 18 अक्टूबर 2025 को हुई, लेकिन कंपनी को इसका पता नवंबर के अंत में चला।
दोनों के पास एटीएम एक्सेस था
आरोपियों को कंपनी की तरफ से ATM एक्सेस की, पासवर्ड, सेफ डोर एक्सेस और कैसेट हैंडलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसलिए उन्हें एटीएम का पूरा एक्सेस मिला हुआ था। कंपनी की नियमित रिकॉन्सिलेशन, एनालिसिस और डिपॉजिट पैटर्न जांच में पता चला कि उन्होंने गुरुग्राम बस स्टैंड के सामने श्री राम होटल रेस्त्रां के साथ लगे एटीएम से चोरी की।
आरोपी दोनों कस्टोडियन
अतुल शर्मा: आगरा का रहने वाला है।19 अक्टूबर 2025 को कंपनी में बिना बताए फरार हो गया।
आदित्य राज मिश्रा: बिहार का रहने वाला है। यह भी अक्टूबर 2025 से फरार है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने अपने एंड्रॉयड फोन पर ओवर द काउंटर यानि ओटीसी के जरिए ATM सेफ डोर खोला और री-साइक्लर कैसेट्स तक एक्सेस लिया। रीप्लेसमेंट के लिए दी गई 25 लाख की नकदी में से 10 लाख निकाल लिए। सुबह 9 से 10 बजे के बीच चोरी की राशि दूसरे खातों में उसी ATM से जमा की, जबकि एटीएम वॉल्ट खुला हुआ था।
25 में से 15 लाख ही जमा किए
आरोपियों ने केवल ₹15 लाख रुपए एटीएम में लोड किए, लेकिन सिस्टम में फर्जी ₹25 लाख अपडेट कर दिया। उन्होंने एडमिन काउंटर क्लियर कर इस प्रोसेस का सेशन टर्मिनेट किया, 10 लाख का शॉर्टेज छिपाया और रिकॉर्ड में हेरफेर की। इसके बाद वे सेफ बंद कर फरार हो गए।
चोरी की राशि इन अकाउंट में जमा की
आरोपियों ने 3,67,500 (735 नोट) शैलेंद्र सिंह राजावत के खाते में जमा करवाएं। जबकि 6,32,500 (1265 नोट) अतुल शर्मा ने अपने भाई रवि बाबू शर्मा के खाते में जमा किए। शॉर्टेज 27 नवंबर 2025 को सिस्टम से एक ईमेल मिलने पर पता चला। जिससे चोरी की पुष्टि हुई।
पुलिस जांच कर रही
डीसीपी वेस्ट ने इस मामले की फाइल सेक्टर 14 थाना पुलिस के पास भेजी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज करके एएसआई श्यामलाल को जांच सौंपी गई। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। जांच में अन्य संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।