गोविंदा की पत्नी सुनीता ने व्लॉगिंग शुरू की:वीडियो में बाइक पर बैठीं और शराब खरीदी, बोलीं – अब पैसे कमाने की मेरी बारी

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब व्लॉगर बन गई हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहले वीडियो का टीजर शेयर किया।

इस वीडियो की शुरुआत में सुनीता की एंट्री में बैकग्राउंड में फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ का गाना बजता है।

टीजर में सुनीता अपने यूट्यूब जर्नी की शुरुआत करती हुई कहती हैं,

हाय दोस्तों, मैं सुनीता हूं। आप मुझे यूट्यूब चैनल पर देख रहे हैं। सबने पैसे कमाया है, अब मेरी बारी है। अब मैं कमाऊंगी। छापूंगी।”

इसके बाद वह अपने सोने के गहने दिखाती नजर आती हैं।

टीजर में सुनीता ने अपने और गोविंदा के तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि यह एक साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है। पता नहीं कितने लोगों ने मेरे बारे में क्या-क्या बकवास की है।

वीडियो में सुनीता बाइक की सवारी करती दिखती हैं, मंदिर जाती हैं और लोगों के साथ मजेदार बातचीत करती हैं। वीडियो में उनका हेल्पर महेश भी नजर आता है, जो हर जगह उनके साथ रहता है।

सुनीता वीडियो में शराब खरीदती भी दिखती हैं। जिसको लेकर वह कहती हैं, “यह मत सोचना कि यह मैं मेरे लिए ले रही हूं। सब सोचेंगे हम भी बेवाड़ी हैं।”

टीजर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। कुछ ने सुनीता पर फराह खान और उनके कुक दिलीप की नकल करने का आरोप लगाया।

एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वह फराह खान और उनके हेल्पर दिलीप की नकल कर रही हैं?’

एक फैन ने लिखा, ‘मैम आपको ऐसे और ब्लॉग बनाने चाहिए, बहुत अच्छा है।’

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वो दूसरों हीरोइनों की तरह ड्रामा नहीं करतीं, जो भी कहती हैं, साफ और खुलकर कहती हैं।’

E-Paper 2025