घर कब आओगे गाने का क्रेडिट चाहते हैं अनु मलिक:कहा- बॉर्डर-2 इसके बिना अधूरी, ऑरिजिनल गाना मैंने बनाया, हमारा नाम देना ही होगा

साल 1997 में की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की सीक्वल फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में पिछली फिल्म के गाने संदेशे आते हैं, को रीक्रिएट कर घर कब आओगे टाइटल के साथ इस्तेमाल किया जाने वाला है। इस ऑरिजनल गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया था, हालांकि अनु मलिक इस नए गाने का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद अनु मलिक को उम्मीद है कि फिल्ममेकर्स उन्हें इस गाने में भी क्रेडिट देंगे।

हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अनु मलिक ने कहा है, “मेरा मानना है कि यह गाना दोबारा बनाया गया है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वे इसमें मेरा नाम देंगे, क्योंकि इस गाने को मैंने ही बनाया है। उन्हें देना ही चाहिए, क्योंकि लोग हमारे योगदान के बारे में जानते हैं, वे इसे नजरअंदाज नहीं सकते। ‘संदेशे आते हैं’ के बिना वे ‘बॉर्डर 2’ नहीं बना सकते। इस गाने में अनु मलिक और जावेद अख्तर, दोनों का योगदान बहुत बड़ा है, इसलिए उन्हें कहीं न कहीं हमारा नाम जरूर देना होगा।”

बता दें कि ऑरिजिनल गाने संदेशे आते हैं की लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखी थी, जबकि गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया था, जिसे रूप कुमार और सोनू निगम ने आवाज दी थी। वहीं नए गाने घर कब आओगे का म्यूजिक मिथुन ने तैयार किया है और मनोज मुंतशिर ने गाने के बोल लिखे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह, सोनू निगम, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने मिलकर गाया है।

अनु मलिक ने 7 मिनट में कंपोज किया था ये गाना

अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक रोज साउंड स्टूडियो में बैठे हुए एक धुन सूझी। उन्होंने ये धुन जावेद अख्तर को सुनाई और जावेद साहब ने वही धुन उस समय बॉर्डर बना रहे जेपी दत्ता को। जेपी दत्ता को धुन पसंद आई और उनके कहने पर जावेद अख्तर ने पहले 3 अंतरे लिखे और फिर लिरिक्स से नाखुश होकर उन्होंने ऐ गुजरने वाली हवा वाला पैराग्राफ भी जोड़ दिया। लिरिक्स पूरी होते ही जेपी दत्ता और जावेद साहब, अनु मलिक की मौजूदगी में बैठे ये तय कर रहे थे कि महज 3 दिनों में गाना कैसे कंपोज किया जाए। ये चर्चा करीब 7 मिनट चली, इतनी देर में अनु मलिक ने पूरे गाने का कंपोजिशन कर दिया।

जावेद अख्तर को इस गाने के लिए 1997 में फिल्मफेयर अवॉर्ड और 1998 में स्क्रीन अवॉर्ड मिला था। साथ ही उन्हें 45वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था।

बता दें कि बॉर्डर 2 का गाना घर कब आओगे, 2 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है। गाने का टीजर भी जारी किया जा चुका है। वहीं फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी लीड रोल में हैं।

E-Paper 2025