घाटमपुर में महिलाओं को मिलेगा सिलाई प्रशिक्षण:90 दिन का कोर्स पूरा करने पर मिलेगी सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र

नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) ने घाटमपुर में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत परियोजना प्रभावित गांवों की महिलाओं और लड़कियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

कार्यक्रम का उद्घाटन एनयूपीपीएल के सीईओ ने किया। इस अवसर पर चार गांवों के प्रधान, वाईपीएसवीईएफ के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाएं मौजूद रहीं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 90 दिनों का होगा। इसमें प्रतिभागियों को सिलाई की व्यावहारिक शिक्षा दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा करने वाली हर महिला को एक सिलाई मशीन दी जाएगी। साथ ही उन्हें एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त कौशल प्रमाणपत्र भी मिलेगा। इससे महिलाएं स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी या कपड़े उद्योग में नौकरी पा सकेंगी।

एनयूपीपीएल इस पूरे कार्यक्रम का खर्च उठाएगी। इसमें प्रशिक्षण, प्रमाणन और उपकरण की लागत शामिल है। यह पहल कंपनी की समावेशी विकास और स्थायी आजीविका के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

E-Paper 2025