चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रहा। सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और अच्छी बरसात हो रही है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। रविवार को पूरा दिन उमस भरा रहा था, लेकिन रात को जैसे ही बारिश शुरू हुई, मौसम ठंडा हो गया।
सोमवार सुबह 8 बजे तक जिले के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश निंबाहेड़ा में हुई, जहां 117 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद बेगूं में 80 एमएम, रावतभाटा और भदेसर में 70-70 एमएम, डूंगला में 67 एमएम, बड़ीसादड़ी में 52 एमएम, चित्तौड़गढ़ शहर में 41 एमएम, गंगरार में 31 एमएम, कपासन और राशमी में 21-21 एमएम, और भूपाल सागर में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई।
तापमान में आई गिरावट
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि शनिवार को यह तापमान 29.4 और 24.8 डिग्री सेल्सियस था। बारिश के कारण हवा में नमी बढ़ गई है और गर्मी से राहत मिली है। अब तक जिले में कुल 566 एमएम बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश का 75.47 प्रतिशत है। इससे साफ है कि जिले में अभी भी बारिश की जरूरत है।
बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई
बारिश का असर सिर्फ मौसम पर नहीं, बल्कि बांधों पर भी पड़ा है। जिले के कई छोटे और बड़े बांध पानी से भर चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि गंभीरी बांध में अब तक 62.1 प्रतिशत पानी भर चुका है। यह बांध जिले के प्रमुख जल स्रोतों में से एक है। इस बांध के फुल होते है गेट खोले जाएंगे, जिसके बाद चित्तौड़गढ़ शहर के बीचों बीच बहने वाली गंभीरी नदी में भी पानी की आवक होगी। इसके अलावा औराई बांध, बस्सी बांध और मातृकुंडिया बांध पूरी तरह से भर चुके हैं।
खेतों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा
इनके अलावा भड़किया, भावलिया, बुझड़ा, दहीखेड़ा, देवलिया, धांधड़ा, गुणेर, कदमाली, मालादेवी, मोड़िया महादेव, नाहरगढ़, सादी, सांकलखेड़ा, सांखेड़ा, श्रीपुरा और उमरचा जैसे छोटे बांध भी फुल हो चुके हैं। इससे आने वाले समय में खेतों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा और पेयजल की भी कोई कमी नहीं रहेगी।
सोमवार सुबह 8 बजे तक अलग-अलग बांधों पर हुई बारिश का आंकड़ा भी सामने आया है। गंभीरी बांध क्षेत्र में 57 एमएम, वागन बांध पर 67 एमएम, बस्सी बांध पर 47 एमएम, औराई बांध पर 43 एमएम, बड़गांव बांध पर 17 एमएम, भोपाल सागर बांध पर 17 एमएम, कपासन बांध पर 23 एमएम, संदेसर बांध पर 25 एमएम और मातृकुंडिया बांध पर 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
2 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि चित्तौड़गढ़ में अभी और बारिश होगी। विभाग ने 28 और 29 जुलाई के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है, यानी इन 2 दिनों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके चलते निचले इलाकों में पानी भरने, खेतों में नुकसान और सड़क मार्गों पर परेशानी की स्थिति बन सकती है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
30 जुलाई को बारिश की गति थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन रुकने की संभावना नहीं है। उस दिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। विभाग के मुताबिक, इस बार जुलाई महीने के अंत तक जिले में अच्छी बारिश का दौर बना रहेगा, जिससे खेती, जलसंकट और मौसम तीनों के लिहाज से राहत की बात है।
लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के इन दिनों में जरूरी काम के बिना बाहर ना निकलें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और पानी से भरे स्थानों से दूरी बनाकर रखें। प्रशासन भी पूरी निगरानी में है और जरूरत पड़ने पर राहत व बचाव दल तैनात किए जा सकते हैं।