छपरा से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:छठ-दीपावली पर यात्रियों की भीड़ के लिए अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी

छठ महापर्व और दीपावली के बाद अपने कार्यस्थल लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा से कोलकाता के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है।

उत्तर रेलवे के अनुसार, छपरा–कोलकाता–छपरा (वाया हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर) के बीच अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।

ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 05088 छपरा–कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर (गुरुवार) को दोपहर 2:05 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बंदेल और नैहाटी होते हुए कोलकाता जाएगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 05087 कोलकाता–छपरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 9:00 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन तड़के 1:30 बजे छपरा पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए राहत की खबर

इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 18 सामान्य श्रेणी और 2 एलएसएलआरडी कोच शामिल हैं। पूरी ट्रेन अनारक्षित होगी, जिससे आम यात्रियों को आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह विशेष ट्रेन त्योहारों के बाद लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचे और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें।

E-Paper 2025