जयपुर में युवक को किडनैप कर सिगरेट से दागा:रास्ता पूछने के बहाने कार में डाला, चाकू की नोक पर मारपीट की; रुपए लूटे

जयपुर में किडनैप कर एक युवक से 2 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने जबरन उसको कार में डाल लिया। चलती कार में चाकू की नोक पर मारपीट कर सिगरेट से दागा गया। सांगानेर सदर थाने में पीड़ित युवक ने कार सवार लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- सांगानेर के शिकारपुरा चौराहा निवासी लक्ष्मण सिंह (40) के साथ लूट की वारदात हुई। वह शिकारपुरा स्थित कारखाने से काम करके घर जा रहा था। रात करीब 10:30 बजे रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने जबरन उसे कार में डाल लिया। किडनैप कर चलती कार में उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। चाकू की नोक पर मारपीट कर ऑनलाइन पेमेंट एप के पासवर्ड पूछ लिए।

मुंह पर कपड़ा बांधे चार बदमाशों ने वीडियो कॉल कर पत्नी से पैसे मंगवाए। रुपयों की डिमांड कर मारपीट कर सिगरेट से दागा गया। बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। जैसे-तैसे बदमाशों के चुंगल से भागकर अपनी जान बचाई। उसके मोबाइल के साथ ही बदमाश 2 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सांगानेर सदर थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया।

E-Paper 2025