जयपुर में सड़क पर दिखे टैंक और मिसाइलें:चश्मा लगाए डॉग्स ने खींचा सबका ध्यान; आर्मी डे परेड से पहले सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल

जयपुर में पहली बार आर्मी एरिया से बाहर आयोजित हो रही सेना दिवस परेड को लेकर शुक्रवार को पहली फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। जगतपुरा स्थित महल रोड पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल से पहले सेना के बैंड ने परफॉर्मेंस दी। रिहर्सल में सेना की अलग-अलग ताकतों का प्रदर्शन किया गया।

रिहर्सल में सबसे पहले सेना के गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित ऑफिसरों ने परेड कमांडर को सलामी दी। अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित ऑफिसरों ने परेड का नेतृत्व किया। उनके पीछे आर्मी बैंड और घुड़सवार कदमताल करते हुए आगे बढ़ते नजर आए।

इसके बाद सेना की मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली मिसाइलों, मशीनगन, हथियारों, टैंक और व्हीकल का प्रदर्शन किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में रोबोटिक डॉग्स और ब्रह्मोस मिसाइल का प्रदर्शन किया गया। आर्मी के स्वदेशी नस्ल के डॉग्स ने भी परेड की। इस दौरान चश्मा लगाए मुधोल हाउंड डॉग्स ने सबका ध्यान खींचा।

तेज सर्दी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग आर्मी की फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के पहुंचने का समय सुबह 8:45 बजे तक रखा गया था। सुरक्षा कारणों से रिहर्सल शुरू होने के बाद किसी को भी बीच में आने या कार्यक्रम समाप्त होने से पहले स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं थी।

E-Paper 2025