‘जरूरी चीजें सस्ती हुईं और नशे पर टैक्स बढ़ा’:लखनऊ में नमो मैराथन, सीएम योगी बोले- इस विजयादशमी नशे का पुतला जलाएं

लखनऊ में सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से जरूरी चीजें सस्ती हो गईं। वहीं, नशे की फिजूलखर्ची को रोकने के लिए इस पर टैक्स बढ़ा दिया गया। युवाओं को इस विजयादशमी पर बुराई के पुतले के साथ नशे का भी अंत करना है। योगी ने यह बात नशामुक्त भारत अभियान के लिए ‘नमो मैराथन’ पर कही।

लखनऊ में नशामुक्त भारत के लिए ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका इसका उद्घाटन किया। मैराथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे तक जाएगी। कालिदास मार्ग पर हजारों युवा जुटे। यहां योगी आदित्यनाथ ने युवकों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ भारत माता के जयकारे लगाए।

मैराथन में स्पोर्ट्स हॉस्टल सहित अन्य जगहों से युवा मैराथन में पहुंचे हैं। कार्यक्रम में खेल मंत्री गिरीश यादव, मेयर सुषमा खर्कवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधायक योगेश शुक्ला, नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद हैं।

E-Paper 2025