जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर बल हॉस्पिटल के पास दो लुटेरों ने एक सो रहे ड्राइवर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बंधक बना लिया। लुटेरों ने ड्राइवर से उसकी महिंद्रा पिकअप गाड़ी, मोबाइल और नकदी लूट ली और पीड़ित को चलती गाड़ी से बाहर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
अमरीक नगर निवासी राजेश कुमार अपने भाई की महिंद्रा पिकअप गाड़ी (PB 08FT 5394) लेकर ब्यास से लेबर लेने जा रहा था। देर रात सफर के दौरान थकान होने पर उसने जालंधर-अमृतसर हाईवे पर बल हॉस्पिटल के सामने गाड़ी रोकी और अंदर ही सो गया।
तेजधार हथियार से हमला और अपहरण
जब राजेश गहरी नींद में था, तब दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी का शीशा खटखटाया। जैसे ही राजेश ने शीशा नीचे किया, लुटेरों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले से घबराए राजेश को किनारे कर एक लुटेरा जबरन ड्राइवर सीट पर बैठ गया और गाड़ी अमृतसर की ओर भगा दी।
चलती गाड़ी से नीचे फेंका
वारदात के दौरान दूसरा लुटेरा बाइक पर गाड़ी के आगे-आगे चल रहा था। कुछ किलोमीटर दूर विधिपुर फाटक के पास लुटेरों ने राजेश से उसका मोबाइल और 500 रुपए छीन लिए। इसके बाद उन्होंने घायल राजेश को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया और वाहन लेकर रफूचक्कर हो गए।
पुलिस मामले की कर रही जांच
पीड़ित ने किसी तरह अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई शामजी लाल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं। लुटेरों का सुराग लगाने के लिए हाईवे के प्रतिष्ठानों और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।