जालंधर में एक्सीडेंट में स्टूडेंट की मौत:गाड़ी में आग लगी, पीछे से आ रहे कई वाहन चपेट में आए; बाइक के बीच में फंसा युवक

पंजाब के जालंधर में दिल्ली नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में लवली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद युवक हाइक के इंजन और टायर के बीच फंस, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस का कहना है कि चहेड़ू पुल के पास देर रात एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। रात के अंधेरे में पीछे से एक गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। इसके बाद उस गाड़ी में भी आग लग गई।

गाड़ी की टक्कर लगने के बाद एक के बाद एक कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। जिसमें एक युवक की मौत के साथ 6 लोग घायल हो गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पढ़िए एक के बाद एक कैसे टकराए वाहन…

  • डिवाइडर से टकराकर पलटी कार: दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे पर चहेड़ू पुल के पास देर रात करीब एक बजे एक्सीडेंट हुआ। एएसआई बलजीत राम ने बताया कि रविवार-सोमवार रात करीब 1 बजे हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई। कार में अचानक से आग लग गई, जिस कारण कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया।
  • एक के बाद एक कई गाड़ी टकराई: कार में सवार एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला गया। इसके कुछ ही देर बाद गाड़ी से धुआं निकलने लगा, जिससे उसमें आग लग गई। कार में सवार एक महिला और बच्चा भी घायल हो गया।
  • धीमी ट्रैफिक के कारण कई गाड़ी टकराई: सूचना पाकर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। गाड़ी में आग लगने से कुछ देर तक ट्रैफिक धीमा हो गया। गाड़ी से भी धुआं निकल रहा था। अचानक तेज रफ्तार में पीछे आ रही एक एमजी हेक्टर गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई।
  • पीछे से एक बाइक भी गाड़ी में टकरा गई: ट्रैफिक में पीछे से आ रही एक बाइक भी इन गाड़ियों से टकरा गई। इसमें बाइक सवार लवली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दूसरा स्टूडेंट इसमें घायल हो गया।

एसएचओ बोले- हादसे में 6 लोग भी घायल हुए

सदर फगवाड़ा के एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक छात्र की मौत हुई है। इसमें 4 लोग घायल हुए हैं। मृतक छात्र लवली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था। वह केरल का करने वाला है। उसके साथ बाइक पर जा रहे विनयक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

E-Paper 2025