जालंधर में पंचायती उपचुनाव की वोटिंग जारी:​​​​​​​शाम 4 बजे तक चलेगा मतदान, विकास-सड़क-पार्क मुख्य मुद्दे, शाम तक आएंगे नतीजे

पंजाब में आज पंच और सरपंच के उपचुनाव को लेकर फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में लोग अपने गांव की तरक्की और समस्याओं के समाधान के लिए योग्य प्रतिनिधियों को चुन रहे हैं।

जालंधर जिले के गांव कुलार, जगत सोहल और काहना ढेसिया में भी वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। इस चुनाव में गांव के विकास, गंदे पानी की निकासी (सीवरेज), सरकारी स्कूलों की स्थिति जैसे मुद्दे अहम बन गए हैं, और लोग इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट दे रहे हैं।

लोग बोले- गांव की सड़कें और पार्क सबसे बड़ा मुद्दा

प्रशासन की ओर से मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वोटिंग खत्म होने के बाद आज ही चुनाव परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थक परिणाम को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

गांव के लोगों की सबसे प्रमुख मांगों में गांव की सड़कों को विकास और बच्चों के खेलने के लिए पार्क का इंतजाम है। लोगों का कहना है कि जीते कोई भी पार्टी, मगर गांव के विकास पर ही उक्त पार्टियां ध्यान दें, क्योंकि इससे ही आने वाली पीढ़ियों का भी विकास हो पाएगा।

E-Paper 2025